
गुजरात के खेड़ा जिले में पांच लोगों की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि आयुर्वेदिक सिरप पीने से तीन लोगों की मौत हुई है. जबकि दो अन्य युवकों की मौत को लेकर जांच चल रही है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
इनमें एक महमदाबाद और दूसरा बगरू गांव का था. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि ये लोग कहीं आ रहे थे. तभी अचानक उनकी छाती में दर्द हुई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. पहली दो मौतों के बारे में पुलिस को कोई जानकारी भी नहीं दी गई थी.
पांच लोगों की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप
इस मामले पर SP राजेश गढ़ीया का कहना है कि पांच लोगों की संदिग्ध मौत हुई है. चार का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. पांचवें का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. जांच के दौरान पता चला है कि सिरप के पीने से मौत हुई है. इस मामले में एक किराना स्टोर के मालिक समेत तीन को पकड़ा है. उसने इस सिरप को करीब 50 से 60 लोगों को बेचा है.
पुलिस का कहना है कि एक शख्स अस्पताल में दाखिल है उसके ब्लड सैंपल में मेथेनॉल मिला है. फूड और ड्रग्स विभाग के साथ मिलकर इस सिरप की जांच शुरू की है. बताया जा रहा है सिरप अहमदाबाद की जुहापुरा इलाके में एक फैक्ट्री में बन रहा था.
किराना स्टोर के मालिक समय तीन लोगों को हिरासत में लिया
फैक्ट्री से बिचौलियों के माध्यम से यह ग्रामीण इलाकों तक पहुंचा हालांकि अभी तक पुलिस ने किराना स्टोर के मालिक समय तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच आगे बढ़ाई है. पुलिस के कहने के मुताबिक यह सिर्फ 50 से 60 लोगों ने पिया था तो सिर्फ 7 लोगों को ही इसका असर क्यों हुआ.