Advertisement

अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में चोरी की थी प्लानिंग, गुजरात पुलिस ने दिल्ली से धरा दबोचा तमिलनाडु का गैंग 

गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग इवेंट में चोरी करने आए तमिलनाडु की गैंग को क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. प्री-वेडिंग में घुसने की योजना नाकाम होने पर गैंग के सदस्यों ने राजकोट, अहमदाबाद और जामनगर में अलग-अलग जगहों पर चोरियां की थीं. यह गैंग महंगी कारों के शीशे तोड़कर चोरी करता है.

पुलिस की गिरफ्त में आए त्रिचि गैंग के सदस्य. पुलिस की गिरफ्त में आए त्रिचि गैंग के सदस्य.
aajtak.in
  • राजकोट ,
  • 15 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

राजकोट सिटी क्राइम ब्रांच ने तमिलनाडु की "त्रिची गैंग" के पांच सदस्यों को 8 लाख 62 हजार रुपए के नकद और सामान के साथ दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. यह गैंग जामनगर रिलायंस में आयोजित अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की प्री-वेडिंग इवेंट में बड़ा हाथ मारने के लिए जामनगर पहुंचा था. हालांकि, जामनगर में प्री-वेडिंग इवेंट जहां हो रहा था, वहां पहुंचने के बाद इस गैंग को पता चला की सुरक्षा कड़ी है और अंदर जाना मुमकिन नहीं है. 

Advertisement

लिहाजा, अंबानी परिवार के प्री-वेडिंग प्रोग्राम में बड़ा हाथ मारने की गैंग की योजना नाकाम हो गई. फिर इस गैंग ने गुजरात के अलग-अलग शहरों से महंगी कार के शीशे तोड़कर चोरी करने का फैसला लिया. इस गैंग ने सबसे पहले जामनगर बस स्टैंड पर कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप और नकदी चुराई और वहां से राजकोट शहर और फिर दिल्ली में भी महंगी कारों में से लैपटॉप और कैश चोरी करने की कबूल की है. 

यह भी पढ़ें- स्पोर्ट्स में करियर का झांसा, प्रेम जाल और... टीचर ने 13 दिन नाबालिग से की हैवानियत

तिरुचिरापल्ली के रहने वाले हैं गैंग के सदस्य 

राजकोट शहर पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने बताया कि त्रिची गैंग के सभी सदस्य तमिलनाडु राज्य के तिरुचिरापल्ली जिले के मूल निवासी हैं. यह गैंग जामनगर में अंबानी परिवार की प्री-वेडिंग में बड़ा हाथ मारने के लिए आया था. मगर, वे सफल नहीं हो सके. इसके बाद इस गैंग के सदस्यों ने गुजरात के अलग-अलग इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement

इस मामले में राजकोट क्राइम ब्रांच की टीम ने 43 साल के आरोपी जगन अगामुदियार, 36 साल के दीपक अगामुदियार, 27 साल के गुंशेकर, 62 साल के मुरली मोदलियार और 55 साल के एगम्माराम कटान मुत्रयार को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. वहीं, गैंग के मास्टर माइंड मधुसूदन उर्फ ​​वीजी की तलाश जारी है. 

सीसीटीवी फुटेज से मिला था गैंग का सुराग

आरोपियों ने दो मार्च को राजकोट के 150 फीट रिंग रोड पर मर्सिडीज कार का शीशा तोड़कर 10 लाख रुपये नकद, लैपटॉप और ऑफिस के कागजात समेत कुल 11 लाख 50 हजार रुपए का माल चोरी किया था. इस मामले में मालवीय नगर थाने में अपराध दर्ज किया गया था. घटना को लेकर स्थानीय पुलिस और राजकोट क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. इसके तहत कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी मिली.

टीम लीडर मधुसूदन करता था गैंग को गाइड 

इसके बाद तकनीकी सर्विलांस और मुखबिरों से मिली जानकारी के बाद आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने अपनी मोडेस ऑपरेंडी के बारे में बताया कि यह गैंग कम समय में अमीर बनने की लालच में महंगी कारों के शीशे तोड़कर उनमें चोरी करते थे. चोरी की जगह आदि का फैसला टीम लीडर मधुसूदन करता था. उनके निर्देश पर गैंग के लोग ट्रेन से यात्रा करते थे. साथ ही विभिन्न राज्यों के शहरों में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार आदि जगहों पर जहां एक से अधिक कारें खड़ी होती हैं, वहां वारदात को अंजाम देते थे. 

Advertisement

चोरी के दौरान हर मेंबर का होता था अलग-अलग काम

यह गैंग हेयर पिन और रब्बर का इस्तमाल कर के गुलेल बनाकर उसका इस्तमाल करके कार की खिड़कियां तोड़ता था और फिर कार से बैग और नकद लेकर फरार हो जाता था. आरोपी दीपक, मुरली और एगामराम कार की रेकी करते थे. वे देखते थे कि कार में कोई बैग या थैला पड़ा है या नहीं. इसके बाद वे जगन को इशारा कर वहां से निकल जाते थे. फिर जगन अपने पास मौजूद खास गिलोल से उस कार का शीशा तोड़ देता था और आरोपी गुणशेखर को इशारा कर देता था और गुणशेखर कार से नकद समेत लैपटॉप चोरी करके फरार हो जाता था. 

इन राज्यों में दर्ज हैं गैंग के सदस्यों पर केस 

पूछताछ में गैंग के सदस्यों ने राजकोट शहर के मालवीया नगर पुलिस स्टेशन, जामनगर सिटी ए डिवीजन पुलिस स्टेशन, अहमदाबाद के वस्त्रपुर और दिल्ली के मधुविहार और शेखपुर पुलिस स्टेशन विस्तार में चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है. साथ ही आरोपियों ने नवंबर से मार्च महीने के दौरान 11 अलग-अलग चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूल की है.पुलिस ने पकड़ी गैंग के ऊपर उन पर पहले से ही मुंबई, आंध्रप्रदेश, दिल्ली और केरल में चोरी सहित अन्य धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं. 

Advertisement

इनपुट- रौनक मजीठी 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement