Advertisement

ICU में मरीज पर टोना टोटका करता दिखा 'तांत्रिक', सामने आया सरकारी अस्पताल का वीडियो तो उठे सवाल

इन दिनों अहमदाबाद स्थित सिविल अस्पताल के आईसीयू वार्ड में एडमिट मरीज का इलाज करते हुए एक कथित तांत्रिक का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग सवाल उठा रहे है कि सिविल अस्पताल में सिक्योरिटी मौजूद होने के बावजूद कैसे कोई तांत्रिक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में पहुंच सकता है.

ICU में मरीज का इलाज करता दिखा तांत्रिक ICU में मरीज का इलाज करता दिखा तांत्रिक
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

गुजरात में देश की सबसे बड़े अहमदाबाद स्थित सिविल अस्पताल के आईसीयू वार्ड में एडमिट मरीज का इलाज करते हुए एक कथित तांत्रिक का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग सवाल उठा रहे है कि सिविल अस्पताल में सिक्योरिटी मौजूद होने के बावजूद कैसे कोई तांत्रिक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में पहुंच सकता है. वायरल वीडियो को देखकर गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ने तांत्रिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए अहमदाबाद सिविल अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट को आदेश किया है.

Advertisement

अंधश्रद्धा को लेकर उठे सवाल

कथित तांत्रिक की इंस्टाग्राम आईडी mukesh_bhuvaji_ पर 18 नवंबर के दिन एक रील शेयर किया गया था, जो अब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लिखा गया है की,'निकोल के मुकेश भुवाजी की खोडियार का चमत्कार, आईसीयू में से बाहर , नया जीवन मिला'. इस वायरल वीडियो को देखकर लोग श्रद्धा और अंधश्रद्धा को लेकर भी सवाल उठा रहे है. जो मरीज अस्पताल के आईसीयू वार्ड में वेंटिलेटर पर है, उसका इलाज डॉक्टर कर रहे है तो कोई तांत्रिक कैसे तंत्र - मंत्र करके उसे ठीक करने का दावा कर सकता है.

मरीज के घर पर तांत्रिक का भव्य स्वागत

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, मुंह पर मास्क लगाकर कथित तांत्रिक अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में प्रवेश करता है. वह अस्पताल के आईसीयू वार्ड में वेंटिलेटर पर दिखायी दे रहे मरीज के पास पहुंचता है. तांत्रिक के हाथ में कुछ दिखायी पड़ रहा है. वह कुछ मंत्र पढ़कर उसके माथे पर हाथ फेरता है. इतना ही नहीं, मरीज बाद में स्वस्थ होकर जब घर लौटता है तो तांत्रिक का मरीज के घर पर भव्य स्वागत किया जाता है. तांत्रिक जिस रास्ते से घर पहुंचता है, उस मार्ग में फूल बिछाये जाते है, उसकी आरती उतारी जाती है, उसे हार पहना कर सम्मानित किया जाता है. वीडियो के अंत में दम्पति दो हाथ जोड़े कह रही है कि, 'मुकेश भुवाजी की कृपा से मेरे पति स्वस्थ हुए हैं.'

Advertisement

 एशिया के सबसे बड़े अस्पताल में से एक है

बता दें कि अहमदाबाद का सिविल अस्पताल एशिया का सबसे बड़े अस्पताल में से एक है. जिसके हर दरवाजे पर सिक्योरिटी समेत सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं. कई जगह बोर्ड लगे हैं कि अस्पताल में फोटो लेना या वीडियो बनाना प्रतिबंधित है. सिक्योरिटी के कर्मचारी आम लोगों को अंदर प्रवेश तक नहीं देते ऐसे में कैसे कोई तांत्रिक सुरक्षा घेरा भेदकर, सीसीटीवी कैमरा से बचकर अस्पताल में प्रवेश करता है और अंदर प्रवेश करने से लेकर आईसीयू वार्ड में मरीज पर तंत्र विधि करते हुए पूरा वीडियो भी बना लेता है.

वायरल वीडियो मामले में जांच के आदेश

तांत्रिक द्वारा अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के आईसीयू वार्ड में की गई तंत्र विधि को लेकर अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर राकेश जोशी ने कहा, वायरल वीडियो देखकर स्पष्ट हुआ है कि तांत्रिक मरीज के परिवार को दिए जाने वाले पास के माध्यम से संबंधी बनकर उसतक पहुंचा. अस्पताल में लगे कर्टेंस और गोपनीयता का लाभ उठाकर तांत्रिक ने वीडियो बनाया है. वीडियो में दिखायी दे रहा मरीज स्वस्थ हो रहा है, यह स्पष्ट समझा जा सकता है. इसलिए किसी तांत्रिक ने मरीज को किसी तंत्र मंत्र से स्वस्थ किया यह कहना या समझना केवल अंधश्रद्धा की बात है. वायरल वीडियो मामले में जांच के आदेश दिए हैं. इस तरह दोबारा कोई आईसीयू वार्ड में मरीज तक जाकर तंत्र मंत्र ना करे इस बात का ख्याल रखा जाएगा.
 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement