Advertisement

स्पोर्ट्स में करियर का झांसा, प्रेम जाल और... टीचर ने 13 दिन नाबालिग से की हैवानियत

एक माध्यमिक विद्यालय में कॉन्ट्रैक्ट पर पीटी शिक्षक ने 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को खेल में आगे बढ़ाने और उज्ज्वल करियर बनाने का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसा लिया. फिर अपने घर बुलाया और 13 दिनों तक रेप किया. आरोप ये भी है कि वो लड़की को भगाकर अपने दोस्त के घर ले गया था.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
हेताली शाह
  • आणंद ,
  • 15 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

गुजरात के आणंद में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. आंकलाव तहसील के एक स्कूल में पीटी शिक्षक ने नाबालिग छात्रा को स्पोर्ट्स में आगे ले जाने का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाया. फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

दरअसल, आणंद के अडास गांव का रहने वाला जयेंद्रसिंह सुरेंद्रसिंह राज (42 साल) पिछले एक साल से आंकलाव तहसील के एक माध्यमिक विद्यालय में कॉन्ट्रैक्ट पर पीटी शिक्षक है. इसी दौरान उसका परिचय 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 17 साल की लड़की से हुआ. उसको खेल में आगे बढ़ाने और उज्ज्वल करियर बनाने का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसा लिया. फिर अपने घर बुलाया और 13 दिनों तक रेप किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नाबालिग छात्रा के घर में घुसकर टीचर ने किया रेप, हत्या करके यूं ठिकाने लगाई लाश

आरोप ये भी है कि टीचर लड़की को भगाकर अपने दोस्त के घर डाकोर के पास एक गांव ले गया था. एक मार्च को स्कूल से छुट्टी होने के बाद छात्रा घर नहीं पहुंची तो परिजन चिंतित हो गए और खोजबीन शुरू की. साथ ही उसके लापता होने की शिकायत आंकलाव थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की. 

हालांकि, शिक्षक ने कहा कि पूरी घटना में उसका कोई हाथ नहीं है और पुलिस की जांच में सहयोग करेगा. दो-तीन दिन तक उसने पुलिस के साथ रहकर जांच में मदद की लेकिन जैसे ही कार्रवाई तेज हुई उसने दो दिन पहले लड़की को एक इलाके में छोड़ दिया और उसे पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए कहा. 

Advertisement

13 दिन बाद जब नाबालिग लड़की घर पहुंची और परिजनों ने सख्ती से पूछा तो टीचर की हरकतों का पर्दाफाश हो गया. आणंद के पेटलाद डिवीजन के उप अधीक्षक पी के दीयोरा का कहना है कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट किया गया है. एक साल पहले भी इसी शिक्षक के खिलाफ इस तरह की शिकायत मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement