Advertisement

'मुझे ब्यूटी पार्लर जाना है...' शादी के छठे दिन दुल्हन अपने प्रेमी रंग भागी, ₹27 लाख कैश और गहने भी समेट ले गई

दुल्हे का कहना है कि सगाई के बाद से ही लड़की का बर्ताव संदेहजनक था, क्योंकि वह उससे फोन पर बात नहीं करती थी और न ही चैटिंग करती थी, लेकिन देर रात तक ऑनलाइन रहती थी. इस वजह से एक वक्त तो सगाई तोड़ने तक नौबत पहुंच चुकी थी.

शादी के छठे दिन दुल्हन फरार. (Photo: META AI) शादी के छठे दिन दुल्हन फरार. (Photo: META AI)
ब्रिजेश दोशी
  • वलसाड,
  • 30 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

वलसाड के अब्रामा इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पर शादी के छठे दिन ही नवविवाहिता अपनी ससुराल से 35 लाख रुपये लेकर प्रेमी के साथ भाग गई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, वलसाड के युवक की शादी महाराष्ट्र के विरार की रहने वाली लड़की से तय हुई थी. सगाई के बाद दोनों के बीच बातचीत न होने के कारण शादी रद्द करने की नौबत आ गई थी, लेकिन दोनों के परिवारवालों के समझाने पर 16 दिसंबर को शादी हो गई. हालांकि, शादी के ठीक पांच दिन बाद 21 दिसंबर को दुल्हन भाग गई.

Advertisement

दुल्हे का कहना है कि सगाई के बाद से ही लड़की का बर्ताव संदेहजनक था, क्योंकि वह उससे फोन पर बात नहीं करती थी और न ही चैटिंग करती थी, लेकिन देर रात तक ऑनलाइन रहती थी. इस वजह से एक वक्त तो सगाई तोड़ने तक नौबत पहुंच चुकी थी, लेकिन फिर लड़की के माता-पिता ने दुल्हे के माता-पिता से बात करके समझाया और भरोसा दिलाया कि लड़की अब किसी अन्य से बात नहीं करेगी और फिर हुआ भी वैसा ही. जिसकी वजह से यह रिश्ता शादी तक पहुंचा और 16 दिसंबर को रीति रिवाज से विवाह हो गया. 

लड़की ने परिवार का भरोसा जीतते हुए सबसे बहुत अच्छा बर्ताव किया, जिसकी वजह से किसी को भी संदेह नहीं हुआ. शादी होने की वजह से घर में नकद और सोने-चांदी के जेवरात भी रखे थे. 

Advertisement

फरियादी ने अपनी शिकायत में कहा कि लड़की के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, इसीलिए लड़के के अच्छी आर्थिक स्थिति देखकर शादी करवाई और लड़की ने परिवार का भरोसा जीता. 

वलसाड पुलिस ने बताया, 21 दिसंबर को नवविवाहिता ने अपने पति को कहा- ''मुझे ब्यूटी पार्लर जाना है. आप मुझे वहां तक छोड़ दीजिए और 2-3 घंटे लगेंगे. जब बुलाऊं तब लेने आ जाना.'' उसके बाद वह लगातार मैसेज के जरिए अपने पति के संपर्क में थी, लेकिन 3 घंटे बाद अचानक उसका फोन बंद हो गया. 

पति को शक हुआ तो वह ब्यूटी पार्लर पर गया तो पता चला कि वह ब्यूटी पार्लर गई ही नहीं थी. फिर कुछ देर बाद पत्नी ने अपने पति को मैसेज किया कि वह अपने प्रेमी गोलू के साथ भाग गई है. घर आकर पति ने सामान चेक किया तो 27 लाख नकद और जेवरात मिलाकर 35 लाख का सामान लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई. 

पति को बाद में पता चला कि उसके प्रेमी के साथ उसका रिलेशन काफी दिनों से था और लड़की का परिवार यह जानता था. लेकिन ये बात लड़के के परिवार से छिपाई गई. दुल्हन के प्रेमी का पिता पंडित बनकर शादी में भी मौजूद रहा था. शिकायत दर्ज करके पुलिस अब दोनों को ढूंढने की कोशिश कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement