Advertisement

सोने की चोरी के लिए फ्लाइट से सूरत जाते थे बदमाश, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

गुजरात के सूरत में पुलिस ने चोरों के एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसके सदस्य चोरी करने के लिए दिल्ली से सूरत फ्लाइट से जाते थे. पुलिस ने बताया की इस गैंग ने एक ज्वलेर्स के ऑफिस में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार
संजय सिंह राठौर
  • सूरत,
  • 13 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

सूरत पुलिस ने चोरों के एक ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो दिल्ली से सूरत फ्लाइट से चोरी करने जाते थे. दरअसल, सूरत शहर के महिधरपुरा वास्तादेवडी रोड पर वारा ज्वैलर्स की फैक्ट्री से 5.80 लाख रुपए की चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी.  

इस घटना में पुलिस ने चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय नेपाली गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था. जब पुलिस ने जांच की, तो पता चला गिरोह के कुछ सदस्य दिल्ली से स्पेशली चोरी करने के लिए हवाई जहाज से आते थे.

Advertisement

इस चोरी का जो वीडियो सामने आया था, उसमें दो चोर सूरत में ऑफिस में मुंह पर नकाब बांधकर घुसते हैं. ऑफिस में टॉर्च जलाकर चोरी शुरू कर देते हैं. इसके बाद इनके तीन और साथी ऑफिस में घुसते हैं. उन्होंने भी मुंह पर कपड़ा बांध रखा है.

वारदात के दौरान पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने पकड़ा

इन सभी के हाथों में चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार के साथ-साथ गैस कटर भी था. जब ये सभी आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम दे रह थे ठीक उसी वक्त पेट्रोलिंग करने वाली पुलिस टीम को इसकी खबर मिल गई. 

सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दो चोरों को वहीं पकड़ लिया. पकड़े गए दोनों चोर दीनबहादुर हर्जी और राजेश शेट्टी थे. इन चोरों के तीन साथी मौके से फरार होने में सफल हो गए.

सूरत पुलिस के डीसीपी पिनाकिन परमार ने बताया कि ये अंतर्राज्यीय गैंग है. इसमें नेपाल के लोग भी शामिल हैं. इस गैंग के दो सदस्य दिल्ली से सूरत विशेष रूप से चोरी करने के लिए फ्लाइट से आए थे. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि 145.5 ग्राम गोल्ड चोरी हुआ था, जिसकी बाजार में कीमत करीब 5 लाख 80 हजार रुपए है. गैंग के बाकी लोगों के नेपाल भागने की आशंका है. उन्हें पकड़ने के लिए सूरत पुलिस की टीम लगी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement