Advertisement

गुजरात का ये आर्टिस्ट फ्री में बना रहा 'राम' नाम का टैटू, प्राण प्रतिष्ठा तक इतना है टारगेट

गुजरात का टैटू आर्टिस्ट अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने तक फ्री में लोगों के हाथों पर 'राम' नाम का टैटू बना रहा है. इस कलाकार का लक्ष्य है कि प्राण प्रतिष्ठा होने तक कम से कम 1008 लोगों के हाथों टैटू बनाए.

टैटू बनाते कलाकार जय सोनी. टैटू बनाते कलाकार जय सोनी.
ब्रिजेश दोशी
  • नवसारी,
  • 06 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरशोर से चल रही है. इसके लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस ऐतिहासिक घड़ी के लोग गवाह बनना चाहते हैं. इसी बीच गुजरात के नवसारी में रहने वाले एक टैटू आर्टिस्ट ने राम भक्तों के लिए भगवान राम का नाम अंकित कराने की मुहिम चलाई है. 

इस टैटू आर्टिस्ट से 400 से ज्यादा लोगों ने अपने शरीर पर भगवान राम का नाम लिखवाया है. टैटू आर्टिस्ट जय सोनी का टारगेट है कि वह 1008 लोगों के हाथों या सीने पर भगवान राम का नाम लिखें और इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनें

Advertisement

400 से ज्यादा लोगों के टैटू बना चुके हैं जय सोनी

टैटू बनाने वाले जय सोनी का कहना है कि वे अब तक 400 से ज्यादा भक्तों के हाथों पर 'राम' लिख चुके हैं. उम्मीद है कि 22 जनवरी को मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के समय तक यह संख्या 1,008 तक पहुंच जाएगी. जय सोनी लगातार 67 घंटे तक टैटू बनाकर अपना नाम इंडिया बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवा चुके हैं.

700 से ज्यादा लोगों ने रजिस्टर करवा रखा है अपना नाम

अब जब अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है तो इस अवसर पर भगवान राम के भक्तों के लिए जय सोनी ने मुफ्त में टैटू बनाने का फैसला किया है. उनका कहना है कि 700 से ज्यादा लोगों ने अपना नाम टैटू बनवाने के लिए रजिस्टर करवा दिया है. यानी टैटू बनवाने वालों की संख्या 22 जनवरी तक 1,000 से अधिक पहुंच जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement