Advertisement

दिल छू लेगा IPS का ये फैसला, हर कोई कर रहा जमकर तारीफ

गुजरात में जहरीली शराब पीने की वजह से अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अभी भी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने पिता का साया उठ जाने की वजह से अनाथ हुए एक ही परिवार के चार बच्चों की जिम्मेदारी उठाने का फैसला लिया है.

पुलिस ने उठाया चार बच्चों का जिम्मा पुलिस ने उठाया चार बच्चों का जिम्मा
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 29 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

जहरीली शराब पीने की वजह से गुजरात में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. हर तरफ मातम पसरा हुआ है. जहरीली शराब की वजह से कनुभाई नाम के शख्स की भी जान चली गई, जिसके बाद उनके चार बच्चों के ऊपर से पिता का साया उठ गया.

अब पुलिस ने इन चार अनाथ बच्चों के पालन-पोषण का जिम्मा उठाया है. बोटाद के एसपी इन चार बच्चे की पढ़ाई-लिखाई का खर्चा उठाएंगे.

Advertisement

बता दें कि 40 साल के कनुभाई अपने चार बच्चों के साथ रहते थे और उनकी पत्नी उनके साथ नहीं रहती थी. चारों बच्चों को पालने का जिम्मा कनुभाई ही उठा रहे थे. 2 दिन पहले जहरीली शराब पीने की वजह से उनकी मौत हो गई और पत्नी के साथ नहीं रहने की वजह से बच्चे अनाथ हो गए.

ऐसे में यह सवाल उठ रहा था कि आखिर इन बच्चों को अब कौन पालेगा और उनकी पढ़ाई और रहने की जिम्मेदारी कौन उठाएगा. ऐसे में बोटाद पुलिस ने इन चारों बच्चों की जिम्मेदारी को उठाया है.

इसको लेकर एसपी करणराज सिंह वाधेला ने कहा कि बच्चों के पिता अब नहीं रहे और परिवार भी काफ़ी गरीब है. ऐसे में  सभी बच्चों की ज़िम्मेदारी हमने उठाने का फ़ैसला किया है.

बता दें कि गुजरात में जहरीली शराब पीने से अब तक 42 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 97 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है. कई की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं इस मामले में सरकार सख्त रुख अपना रही है.

Advertisement

गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संधवी ने कहा कि पुलिस इस मामले में 10 दिन में चार्जशीट फाइल करेगी. पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के लिए इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी.

उन्होंने बताया कि जहरीली शराब पीने की सूचना जैसे ही पुलिस को हुई विभाग ने 30 टीमें बनाकर उन्हें क्षेत्र में तैनात कर दिया ताकी टीमें प्रभावित लोगों की पहचान कर उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा सकें.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement