Advertisement

वड़ोदरा में तीन मंजिला इमारत गिरी, तीन मजदूरों की मौत, कई घायल

गुजरात में बड़ोदरा के बावा मान पूरा इलाके में नव निर्मित इमारत गिर गई. इसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई. बाकी घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दमकल विभाग रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है. राहत और बचाव कार्य जारी है.

वड़ोदरा में तीन मंजिला इमारत गिरी (फोटो-ANI) वड़ोदरा में तीन मंजिला इमारत गिरी (फोटो-ANI)
वशिष्ठ शुक्ला
  • वड़ोदरा,
  • 29 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:01 AM IST
  • बावा मान पूरा इलाके में नव निर्मित इमारत गिरी
  • इमारत गिरने से तीन मजदूरों की मौत, कई घायल
  • घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी

गुजरात में बड़ोदरा के बावा मान पूरा इलाके में नव निर्मित इमारत गिर गई. इसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई. बाकी घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दमकल विभाग रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है.

घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि यह तीन मंजिला इमारत पहले से ही एक तरफ झुकी हुई थी. लोगों ने इसकी शिकायत भी प्रशासन से की थी. बहरहाल, इमारत के गिरने से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.

Advertisement

 

कुछ दिन पहले इसी तरह महाराष्ट्र के भिवंडी इमारत गिर गई जिसमें 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. बताया गया कि पटेल कंपाउंड की 4 दशक पुरानी जिलानी इमारत 21 सितंबर की सुबह करीब 3.45 बजे ढह गई थी.

जब यह बिल्डिंग गिरी, उस समय सभी लोग सो रहे थे. बड़ी संख्या में लोगों को मलबे में दब गए थे जिन्हें निकाला गया. इसके लिए स्थानीय बचाव दल और एनडीआरएफ के साथ-साथ डॉग स्क्वायड ने 4 दर्जनों से अधिक लोगों को खोजा निकाला था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement