Advertisement

JNU पर बोलीं स्मृति ईरानी- जब तक मोदी पीएम हैं, देश को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता

ईरानी ने कहा, 'हम देश में ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं कि जो लोग देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं वो सशक्त हो सकें. जो लोग देश को टुकड़ों में बांटना चाहते हैं उनके लिए ये चेतावनी है कि जब तक नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री हैं, कोई भी इस देश को नुकसान नहीं पहुंचा सकता.'

स्मृति ईरानी स्मृति ईरानी
सूरज पांडेय
  • सूरत,
  • 07 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राष्ट्रवाद पर कड़ा रुख अपनाते हुए बुधवार को कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी पीएम हैं कोई भी देश को नुकसान नहीं पहुंचा सकता.

देश बांटने की कोशिश करने वालों को चेतावनी
बीजेपी के 37वें स्थापना दिवस के अवसर पर सूरत में हुए 'भारत माता गौरव कूच' का नेतृत्व करने पहुंची ईरानी ने जेएनयू में हुई देशविरोधी नारेबाजी से संबंध में सवाल करने पर कहा, 'हम देश में ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं कि जो लोग देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं वो सशक्त हो सकें. जो लोग देश को टुकड़ों में बांटना चाहते हैं उनके लिए ये चेतावनी है कि जब तक नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री हैं, कोई भी इस देश को नुकसान नहीं पहुंचा सकता.'

Advertisement

भगवान का शुक्रिया अदा करिए
भारत माता गौरव कूच का आयोजन गुजरात की 18 जगहों पर एक साथ किया गया. इसी क्रम में उस्मानपुरा से सुभाष ब्रिज तक हुए मार्च का नेतृत्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया. नड्डा ने बीजेपी को राष्ट्रवाद की चैंपियन पार्टी बताते हुए कहा, 'भगवान का शुक्रिया अदा कीजिए कि उसने आपको बीजेपी का कार्यकर्ता बनाया क्योंकि ये इकलौती पार्टी है जो ये निश्चित करती है कि आप सही स्थान पर हैं.' इसी रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम रुपाला ने संसद हमलों के दोषी अफजल गुरु के महिमामंडन और कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा जेएनयूएसयू प्रेसि‍डेंट कन्हैया कुमार की तुलना भगत सिंह से किए जाने की भी कड़ी निंदा की.

'भारत माता की जय' अनिवार्य नहीं
बीजेपी की वड़ोदरा यूनिट ने इस मौके पर एक बड़ी रैली की जिसका नेतृत्व केंद्रीय पेट्रोलियम और नेचुरल गैस राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान, गुजरात सरकार के मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा और वड़ोदरा के एमपी रंजन भट्ट ने किया. प्रधान ने मीडिया से बात करते हुए भारत माता की जय के नारे के मुद्दे पर कहा कि बीजेपी किसी को भी भारत माता की जय बोलने के लिए बाध्य नहीं कर रही. उन्होंने कहा, 'हम किसी को भी भारत माता की जय बोलने के लिए बाध्य नहीं कर रहे. जो ये नारा लगाना चाहते हैं लगाएं और जो नहीं लगाना चाहते वो ना लगाएं.'

Advertisement

भारत माता का गौरव नष्ट करने वाली कांग्रेस
राजकोट में हुई रैली को संबोधित करते हुए गुजरात बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रणछोड़ फाल्दू ने कांग्रेस पर भारत माता के गौरव को नष्ट करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसे तत्वों को जन्म दे रही है जिन्होंने भारत माता का वस्त्रहरण कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement