Advertisement

होटल में मिली अहमदाबाद एयरपोर्ट की कर्मचारी की लाश, कुछ ही घंटों में पकड़ा गया हत्यारा बॉयफ्रेंड

अहमदाबाद में 16 मार्च की रात को एयरपोर्ट के पास वाले एक होटल से महिला की लाश मिली तो हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिसने जांच शुरु की और चंद घंटों में ही महिला के प्रेमी और हत्यारे चिंतन को आणंद से गिरफ्तार कर लिया. 

ai image ai image
ब्रिजेश दोशी
  • अहमदाबाद,
  • 18 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद में 16 मार्च की रात को एयरपोर्ट के पास वाले एक होटल से महिला की लाश मिली तो हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिसने जांच शुरु की और चंद घंटों में ही महिला के प्रेमी और हत्यारे चिंतन को आणंद से गिरफ्तार कर लिया. 

होटल से लाश मिलने पर होटल वालों ने ही पुलिस को कॉल किया था तो पुलिस टीम वहां पर पहुंची.पुलिस टीम ने सीसीटीवी से पता किया की वह यहां पर किसी आदमी के साथ आई थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की और आरोपी चिंतन वाघेला को आणंद से गिरफ्तार किया.

Advertisement

क्राइम ब्रांच के एसीपी भरत पटेलने बताया कि नसरीन और चिंतन दोनों एक दूसरे को तीन साल से जानते थे. दोनों के बीच में प्रेम था और पिछले कुछ वक्त से नसरीन शादी के लिए दबाव बना रही थी जिसकी वजह से दोनों को बीच झगड़ा भी चल रहा था. नसरीन ने चिंतन को कुछ रुपए दिए थे जो वो वापस भी मांग रही थी. इसका हल निकालाने के लिए चिंतन ने नसरीन को बुलाया. दोनों होटल में गए और वहां पर बात की.

इसी दौरान झगड़ा बढ़ गया और चिंतन ने नसरीन का गला घोंट कर हत्या कर दी. इसके बाद वह वहां से भाग गया. चिंतन ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी प्रेमिका पर बहुत खर्चा किया था और पिछले कुछ वक्त से उसने नसरीन से पैसै भी लिए थे जिसकी वजह से उनका झगड़ा चल रहा था. पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है कि हत्या की वजह वही है जो चिंतन ने बताई या कुछ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement