Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर मशहूर हुआ था खिलौने वाला अवधेश दुबे, अब करना चाहता है खुदकुशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपने अंदाज में तारीफ करने वाले अवधेश दुबे को भला कौन नहीं जानता है. वह ट्रेन के अंदर मजाकिया लहजे में बात करते हुए सामान बेचता था. अवधेश का प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए वीडियो भी वायरल हो चुका है. मगर, अब वह सुसाइड करना चाहता है.

खिलौने वाला अवधेश दुबे खिलौने वाला अवधेश दुबे
संजय सिंह राठौर
  • सूरत,
  • 05 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

गुजरात के सूरत में ट्रेन के अंदर मजाकिया लहजे में सामान बेचने वाला अवधेश दुबे एक बार फिर से चर्चा में है. दरअसल, वह आत्महत्या करना चाहते हैं. अवधेश ट्रेन में न तो सामान बेचकर परेशान हुए हैं और न ही मोदी-योगी की तारीफ करने से. उनकी परेशानी की वजह है आरपीएफ. 

अवधेश दुबे का कहना है कि दो दिन पहले वह सूरत से वलसाड ट्रेन में जा रहे थे. इस दौरान सिविल ड्रेस में आए आरपीएफ के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया. उनके अलावा और भी कुछ लोगों को भी पकड़ा गया था. मगर, वे लोग तो आरपीएफ जवानों को रुपये देकर छूट गए.

Advertisement

आरपीएफ के जवान लगातार कर रहे हैं परेशान

फिर आरपीएफ जवानों ने अवधेश से भी रुपयों की डिमांड की, तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया. इसके बाद गुस्सा में आए आरपीएफ के जवानों ने उनके साथ मारपीट की. खिलौने वाले अवधेश दुबे का यह भी आरोप है कि आरपीएफ के जवान लगातार उन्हें तंग कर रहे हैं.

परिवार के साथ अवधेश करना चाहते हैं खुदकुशी

इस वजह से अवधेश से इतने परेशान हो चुके हैं कि अब उनके पास मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. वह अपने परिवार के साथ खुदकुशी करना चाहते हैं. उन्होंने सरकार से अपील की है कि वह उनकी समस्या का समाधान करे. 

साल 2019 में आरपीएफ ने किया था गिरफ्तार

बता दें कि साल 2019 में आरपीएफ के जवान ने उन्हें ट्रेन में सामान बेचने के जुर्म में पकड़ कर जेल में डाल दिया था. तब वह चर्चा में आए थे. जानकारी के मुताबिक, बनारस का रहने वाला अवधेश दुबे गुजरात के वलसाड आया था और यहां सूरत में ट्रेनों में खिलौने बेचने का काम शुरू किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement