Advertisement

गुजरात में भीषण हादसा... तेज रफ्तार में जा रही कार पलटी, तीन दोस्तों ने मौके पर ही तोड़ा दम, दो घायल

जामनगर में भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा लतीपर और गोकुलपुर के बीच देर रात हुआ, जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और हादसे की जांच शुरू कर दी है.

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग. (Screengrab) घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग. (Screengrab)
ब्रिजेश दोशी
  • जामनगर,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

गुजरात के जामनगर में भीषण हादसा हो गया, जिसमें तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए.

जानकारी के अनुसार, यह हादसा जामनगर जिले के ध्रोल के पास लतीपर और गोकुलपुर के बीच हुआ. यहां से गुजर रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार में पांच दोस्त सवार थे. कार पलटी तो तीन की मौत हो गई. वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि हादसा देर रात हुआ, जब कार तेज रफ्तार में थी और बेकाबू होकर पलट गई. घटना इतनी भयावह थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार में सवार पांच दोस्तों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. मृतकों की पहचान ऋषि पटेल, धर्मेंद्रसिंह जाला और विवेक परमार के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: 'गेम चेंजर' इवेंट से लौटते वक्त दो फैंस की एक्सीडेंट में गई जान, परिवार को आर्थिक मदद देंगे राम चरण

ध्रोल पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. इस मामले की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस में जुटी है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, ज्यादा गति में वाहन न चलाएं. नियमों का पालन करें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement