Advertisement

गुजरात पुलिस के स्निफर डॉग्स का कमाल, 6 माह में सुलझाए हत्या, रेप और ड्रग जैसे 8 गंभीर केस

गुजरात पुलिस के स्निफर डॉग्स की टीम ने एक बार फिर अपनी ताकत साबित की है. पिछले छह महीनों में इस टीम ने 8 मामलों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इन डॉग्स की मदद से कई बड़े केस सॉल्व किए गए.

गुजरात पुलिस के स्निफर डॉग्स ने 6 माह में सुलझाए हत्या और ड्रग जैसे 8 गंभीर केस गुजरात पुलिस के स्निफर डॉग्स ने 6 माह में सुलझाए हत्या और ड्रग जैसे 8 गंभीर केस
ब्रिजेश दोशी
  • अहमदाबाद,
  • 03 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

आज के दौर में अपराधों के तरीके कितने भी बदल गए हों, अपराधी कितने भी शातिर हो गए हों पर गुजरात पुलिस के स्निफर डॉग्स की टीम ने एक बार फिर अपनी ताकत साबित की है. पिछले छह महीनों में इस टीम ने 8 मामलों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. स्निफर डॉग्स की टीम ने एनडीपीएस के दो मामले, एक हत्या, एक बलात्कार, और चोरी के दो मामलों को सफलतापूर्वक हल किया है.

Advertisement

पिछले छह महीनों में, गुजरात पुलिस के 'नारकोटिक्स डॉग्स' द्वारा गांजा की मात्रा का पता लगाने के बाद एनडीपीएस के दो मामले दर्ज किए गए हैं. 21 अक्टूबर-2024 को एक ट्रेन्ड नारकोटिक्स डॉग 'गुलाब'ने गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन में स्टील के कंटेनर में अचार और रसगुल्ला के बीच टेप में लिपटा हुआ मारिजुआना का जत्था ढूंढा था. वहीं 14 अक्टूबर-2024 को राजकोट जिले के धोराजी इलाके में एक आरोपी के घर की तलाशी के दौरान 'कैप्टो' डॉग ने बाथरूम में छिपा हुआ 12 किलो गांजा ढूंढा था.

वहीं चोरी, सेंधमारी, रेप और हत्या जैसे 6 गंभीर अपराधों में 'ट्रैकर डॉग्स' ने अपराधियों तक पहुंचने में मदद की है. 14 अक्टूबर-2024 को 'बीना' डॉग ने भावनगर में हत्या के स्थान से मृतक के आसपास के क्षेत्र और खून के धब्बों की गंध पर नजर रखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग तक दौड़कर तीन आरोपियों का पता लगाया था. इसी दिन 'पेनी' डॉग ने अहमदाबाद के ग्रामीण इलाके में एक स्कूल बैग और पानी की बोतल को सूंघकर 1.07 करोड़ रुपये की चोरी की वारदात का मामला सुलझाया था.
 
सूरत ग्रामीण इलाके में एक बलात्कार के मामले में जांच में भी इन डॉग्स की मदद मिली थी. 9 अक्टूबर-2024 को 'पावर' डॉग ने जूतों की गंध से पुलिस को अपराध में प्रयोग की गई बाइक का पता लगाने में मदद की थी. इसके अलावा 10 सितंबर 2024 को पोरबंदर में 1.10 लाख रुपये की पवनचक्की को गैस कटर से क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपी को पुलिस ने 'रेम्बो' की मदद से पकड़ने में सफलता हासिल की थी. वहीं 6 अगस्त-2024 को पाटन में हुई चोरी में 'वेल्टर' ने सामान की गंध से दो आरोपियों तक पहुंचकर अपराधियों का पता लगाने में मदद की थी. 17 मई-2024 को वडोदरा ग्रामीण क्षेत्र में हुई चोरी में 'गिगली' ने सामान की गंध लेकर पुलिस को आरोपियों के घर तक पहुंचाया था और अपराध का पता लगाने में मदद की थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement