Advertisement

ट्रंप की सुरक्षा में लगी ड्यूटी, महिला पुलिसकर्मी एक साल के बच्चे को लेकर हुई तैनात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को अहमदाबाद आने वाले हैं. इसके लिए वड़ोदरा की कॉन्स्टेबल संगीता बेन समेत कई पुलिसकर्मियों को 6 दिन के लिए अहमदाबाद में ड्यूटी लगाई गई है. संगीता बेन 1 साल के बच्चे को भी साथ लेकर आई हैं क्योंकि उनके घर में बच्चे को संभालने वाला कोई नहीं है.

अहमदाबाद में अपने बच्चे के साथ महिला कॉन्स्टेबल संगीता बेन (फोटो- आजतक) अहमदाबाद में अपने बच्चे के साथ महिला कॉन्स्टेबल संगीता बेन (फोटो- आजतक)
अशोक सिंघल
  • अहमदाबाद,
  • 23 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

  • बीमार बच्चे को घर पर कोई देखने वाला नहीं
  • पति भी करते हैं नौकरी, बच्चे की जिम्मेदारी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अहमदाबाद दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ट्रंप के दौरे को लेकर गुजरात सरकार ने अपनी प्रशासनिक मशीनरी को हाई अलर्ट पर रखा है. यूं तो ट्रंप अहमदाबाद आ रहे हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए वड़ोदरा से पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है. पुलिस कांस्टेबल संगीता बेन वड़ोदरा में तैनात हैं, लेकिन ट्रंप की यात्रा के मद्देनजर उनकी ड्यूटी अहमदाबाद में लगाई गई है.

Advertisement

बच्चे के साथ ट्रंप की सुरक्षा में तैनात कॉन्स्टेबल

संगीता बेन अपने एक साल के बीमार बच्चे को लेकर ट्रंप की सुरक्षा में ड्यूटी कर रही हैं. 'आजतक' के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि इस वक्त उन्हें दोनों चीजें मैनेज करनी पड़ रही हैं.

डोनाल्ड ट्रंप सोमवार यानी 24 फरवरी को अहमदाबाद आने वाले हैं. इसके लिए वड़ोदरा की कॉन्स्टेबल संगीता बेन समेत कई पुलिसकर्मियों को 6 दिन के लिए अहमदाबाद में ड्यूटी लगाई गई है.

संगीता बेन 1 साल के बच्चे को भी साथ लेकर आई हैं क्योंकि उनके घर में बच्चे को संभालने वाला कोई नहीं है. संगीता के पति भी ड्यूटी करते हैं. छोटा बच्चा होने की वजह से वे बच्चे को अपने पति के पास छोड़ नहीं सकती हैं, लिहाजा संगीता अपने बच्चे को लेकर यहीं पर आ गई हैं.

Advertisement

दोनों ड्यूटी एक साथ

संगीता की ड्यूटी अहमदाबाद में रायचंद नगर सोसायटी के गेट नंबर 3 के पास लगाई गई है. यहां संगीता बच्चे को भी संभाल रही हैं और ड्यूटी दोनों एक साथ निभा रही है.

अहमबदाबाद में तैनात महिला कॉन्स्टेबल संगीता बेन (फोटो-आजतक)

संगीता बेन ने बच्चे को सुलाने के लिए पेड़ में कपड़ा बांधकर झूला बना रखा है. इसी झूले में उन्होंने अपने 1 साल के बेटे को सुला रखा है. संगीता बीच-बीच में अपने बेटे को भी देखती हैं और ड्यूटी करती हैं.

पढ़ें- अंतिम पड़ाव में थी ट्रेड डील, ट्रंप के भारत दौरे से ठीक पहले अमेरिका ने किया इनकार

सीनियर भी कर रहे हैं सहयोग

संगीता ने कहा कि दोनों ड्यूटी निभाने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो रही है. अफसर भी बहुत सहयोग कर रहे हैं, और उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है, सभी सीनियर अफसर उन्हें सहयोग कर रहे हैं. संगीता बेन का कहना है कि वह छुट्टी नहीं लेना चाहती थीं क्योंकि मौका ही ऐसा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement