Advertisement

पीएम मोदी के लिए तैयार हो रही है मेवाड़ की खास पगड़ी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जून को गुजरात राज्य के मोडासा में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जल परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम में मोदी का स्वागत मेवाड़ की प्रसिद्ध पगड़ी पहना कर किया जाएगा.

पीएम मोदी पीएम मोदी
शरत कुमार/सुरभि गुप्ता
  • गांधीनगर,
  • 29 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:22 AM IST

गुजरात राज्य के मोडासा में 30 जून को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसी कड़ी में इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए आयोजकों द्वारा प्रधानमंत्री को मान के रूप में पहनाने के लिए मेवाड़ की प्रसिद्ध पगड़ी को चुना गया है.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जून को गुजरात राज्य के मोडासा में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जल परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम में मोदी का स्वागत मेवाड़ की प्रसिद्ध पगड़ी पहना कर किया जाएगा. दरअसल इस कार्यक्रम के आयोजक चंदु भाई की ओर से इस आयोजन में मोदी के सिर पर धारण कराने के लिए मेवाड़ी पगड़ियों को चुना गया है. हालांकि की यह पहला मौका नहीं है जब नरेंद्र मोदी को मेवाड़ी पगड़ी धारण कराई जा रही हो, पहले भी गुजरात के मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान यहां की पगड़ियां मोदी के सिर का ताज बन उनके सिर पर सज चुकी हैं.

Advertisement

चंदू भाई ने इस कार्यक्रम के फाइनल होने के बाद 12 दिन पहले मोदी को पहनाने के लिए पगड़ियों का ऑर्डर किया है. उसके बाद से शाही ताज पगड़ी के नाम से प्रसिद्ध पगड़ी व्यवसाई इसकी तयारी में जुटे हैं. व्यवसाइयों की माने तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेवाड़ की पगड़ियों से खासा लगाव है. हालांकि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान का जोधपुरी साफा पहना था.

पिछली छह पीढ़ियों से पगड़ी व्यवसाय में लगे कोठारी बंधु मोदी के लिए पगड़ियां बनाकर कर खासे उत्साहित हैं. मोडासा में होने वाले कार्यक्रम को लेकर पगड़ी कलाकारों द्वारा पीएम के लिए तीन तरह की पगड़ियां और एक साफा तैयार किया गया है, जिनमें भोपालशाही, तिरंगा, नेशनल बर्ड पीकॉक थीम और व्हाइट पीस थीम पर आधारित चार पगड़ियां शामिल हैं. विशेष रूप से प्रधानमंत्री मोदी के लिए तैयार की जा रही इन पगड़ियों को 16 कलाकारों द्वारा अंतिम रूप दिया गया है. जिनमें इन सभी कलाकारों द्वारा कपडे की कटिंग, तुरपाई, कलाप, चंदे का वर्क और प्रेस कर मोदी के सिर का ताज बनाने के लिए तैयार किया गया है. मोदी जब प्रताप जयंती के अवसर पर मोती मंगरी स्थित प्रताप स्मारक पर आये थे तो उन्होंने भोपालशाही पगड़ी पहनी थी.

Advertisement

जयंत कोठारी ने बताया, 'मोदी जी को पिछले 15 साल से पगड़ियां भेज रहे हैं. उन्हें मेवाड़ी और राजस्थानी पगड़ियां बहुत पसंद हैं, जिन्हें वो 15 अगस्त, 26 जनवरी जैसे कार्यक्रमों में पहनते हैं. हम लोगो ने इसके अलावा अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर और कई फिल्मी हस्तियों को यह पगड़ियां पहनाई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement