Advertisement

कच्छ: समंदर में पाकिस्तान की कारस्तानी, मछुआरों को लूटकर भागे

मछली पकड़ने के लिए मछुआरे समुद्री सीमा में एक बार घुसने के बाद 15 से 20 दिन बाद तट पर आते हैं. 26 फरवरी को बालाकोट में भारत की ओर से एयरस्ट्राइक के बाद इन मछुआरों को अलर्ट कर दिया गया था और उन्हें समुद्री सीमा में दूर तक नहीं जाने को कहा गया था. हालांकि कुछ मछुआरे भारतीय एजेंसियों की सलाह को दरकिनार कर अंदर चले गए.

फाइल फोटो (आजतक) फाइल फोटो (आजतक)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 08 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा पर पाकिस्तान के लुटेरों ने अपनी नापाक हरकत को अंजाम दिया है. गुजरात के कच्छ में बीच समंदर में पाकिस्तान के लुटेरों ने दो भारतीय बोट को लूट लिया. रिपोर्ट के मुताबिक भारत-पाकिस्तान की समुद्री सीमा पर इस वक्त जबरदस्त तनाव है. इंडियन नेवी और बीएसएफ पूरी तरह से अलर्ट है. इस बीच पाकिस्तान के अवैध तत्व भारतीय मछुआरों को निशाना बना रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि मछली पकड़ने के लिए मछुआरे समुद्री सीमा में एक बार घुसने के बाद 15 से 20 दिन बाद तट पर आते हैं. 26 फरवरी को बालाकोट में भारत की ओर से एयरस्ट्राइक के बाद इन मछुआरों को अलर्ट कर दिया गया था और उन्हें समुद्री सीमा में दूर तक नहीं जाने को कहा गया था. हालांकि कुछ मछुआरे भारतीय एजेंसियों की सलाह को दरकिनार कर अंदर चले गए. रिपोर्ट के मुताबिक कच्छ की समुद्री सीमा पर पाकिस्तान के स्पीड बोट से आए लुटेरों ने दो भारतीय मछुआरों को लूट लिया. इनके साथ मारपीट की और इनका सामान भी छीन लिया. सुरक्षा एजेंसियां इनके ठिकाने को खोजने की कोशिश कर रही हैं. घटना के बाद बीएसएफ और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों ने समुद्र में गश्त और भी बढ़ा दी है.

Advertisement

इधर कच्छ के रण से बीएसएफ ने 50 साल के एक पाकिस्तानी नागरिक को भारत-पाकिस्तान सीमा से गिरफ्तार कर लिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बीएसएफ ने पेट्रोलिंग के दौरान इस शख्स को गिरफ्तार किया है. बीएसएफ इस शख्स से पूछताछ कर रही है. बीएसएफ ने कहा, "इस शख्स ने कुछ भी आपत्तिजनक चीज जब्त नहीं की गई है, जब बीएसएफ ने उसे चैलेंज किया तो उसने तुरंत सरेंडर कर दिया, इस मामले में और जांच जारी है." बता दें कि भारत-पाकिस्तान की सीमा पर बीएसएफ कच्छ के रण की निगरानी करती है.

पुलवामा हमले के जवाब में भारत द्वारा किए गए बालाकोट स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. 5 मार्च को पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने अपने जलक्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे एक भारतीय पनडुब्बी को रोक दिया था. पाक नेवी ने इस मामले में एक वीडियो भी जारी किया था. बाद में इंडियन नेवी ने कहा कि भारतीय पनडु्ब्बी की मूवमेंट को रोकने का पाकिस्तान का दावा झूठा है. रक्षा विशेषज्ञों ने कहा कि भारत ने अपने सीमा क्षेत्र का उल्लंघन नहीं किया था. भारत ने कहा कि जिस जगह भारतीय पनडुब्बी थी वो भारत का जलक्षेत्र है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement