Advertisement

गुजरात के साबरमती में पार्सल खोलते ही हुआ जोरदार धमाका, बदला लेने के लिए किया गया था डिलीवर

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (सेक्टर-1) नीरज बडगुजर ने बताया कि घर पर पार्सल पहुंचाने वाला व्यक्ति भी घायल हो गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि किसी विवाद का बदला लेने के लिए बलदेव सुखाड़िया के घर पर पार्सल पहुंचाया गया था.  

प्रतीकात्मक तस्वीर (AI Generated Image) प्रतीकात्मक तस्वीर (AI Generated Image)
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 21 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

अहमदाबाद के साबरमती में पार्सल ब्लास्ट का मामला सामने आया है. पार्सल के माध्यम से गुजरात हाईकोर्ट में क्लर्क के तौर पर नौकरी करने वाले बलदेव सुखड़िया को टारगेट किया गया था. इस दौरान बलदेव का भाई किरीट सुखड़िया और पार्सल डिलीवर करने आया गौरव गढ़वी चोटिल हो गए. 

पुलिस ने पार्सल डिलीवर करने आए गौरव गढ़वी को गिरफ्तार किया है. पुलिस पार्सल ब्लास्ट कराने वाले रुपेन बारोट और रोहन रावल की तलाश में जुटी हुई है. साबरमती के शिवम रोहाउस में रहने वाले बलदेव सुखड़िया जो की गुजरात हाईकोर्ट में बतौर क्लर्क नौकरी करते है. 

Advertisement

अचानक हुआ जोरदार धमाका

सुबह 10:45 बजे गौरव गढ़वी एक पार्सल लेकर बलदेव के घर पहुंचा था. बलदेव के साथ पार्सल लेने उनका भाई किरीट भी बाहर आए थे. पार्सल बलदेव को डिलीवर किया जाता कि उसके पहले ही डिलीवरी करने वाले गौरव के हाथ यह ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में गौरव और किरीट के साथ एक बच्चा भी चोटिल हुआ है.

यह भी पढ़ें: दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए पार्सल ब्लास्ट का 'पाकिस्तान कनेक्शन', 2 लश्कर आतंकी गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (सेक्टर-1) नीरज बडगुजर ने बताया कि घर पर पार्सल पहुंचाने वाला व्यक्ति भी घायल हो गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि किसी विवाद का बदला लेने के लिए बलदेव सुखाड़िया के घर पर पार्सल पहुंचाया गया था.  

बदला लेने के लिए भेजा गया था पार्सल

Advertisement

बडगुजर ने बताया, "आरोपी गौरव गढ़वी ने जब पार्सल सौंपा तो उसे धुआं निकलता दिखा. पार्सल में विस्फोट हो गया और सुखाड़िया का भाई किरीट घायल हो गया." उन्होंने बताया कि गढ़वी भी घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही हैं.

उन्होंने बताया, "प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि सुखाड़िया परिवार के साथ विवाद के चलते पार्सल को पते पर पहुंचाया गया था. उन्हें पहले भी धमकियां मिली थीं." अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बम रिमोट से संचालित किया गया था और घटनास्थल से एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, बैटरी और ब्लेड बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) और फोरेंसिक टीम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: जयपुर: LPG टैंकर ब्लास्ट में इस कदर जला एक शव... प्लास्टिक की पोटली में समेटकर लाया गया

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement