Advertisement

वडोदरा: कोरोना वार्ड में ड्यूटी से परेशान MBBS फाइनल छात्र ने की खुदकुशी

MBBS के छात्र सिद्दार्थ ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वो तनाव में आकर अपनी मर्जी से ये कदम उठा रहा है. उसके मरने के बाद इस घटना की ज्यादा जांच पड़ताल न हो और उसके शरीर के अंगो का दान कर दिया जाए.

MBBS फाइनल ईयर का छात्र सिद्धार्थ (फाइल फोटो) MBBS फाइनल ईयर का छात्र सिद्धार्थ (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • वड़ोदरा,
  • 06 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST
  • MBBS फाइनल ईयर के छात्र ने की सुसाइड
  • कोरोना ड्यूटी और पढ़ाई के दबाव से था परेशान
  • सुसाइड नोट में लिखा 'तनाव' में कर रहा हूं खुदखुशी

कोरोना का प्रचंड रूप देश में जारी है. हर दिन देश में साढ़े तीन लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और 35 सौ से अधिक लोग मर रहे हैं. कोरोना महामारी को नजदीक से देखने वाले और उससे लड़ने वाले हमारे कोरोना वारियर्स भी मानसिक तौर पर काफी कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं.

वड़ोदरा के एक MBBS के लास्ट ईयर के छात्र ने खुदखुशी कर ली है. पिछले कई दिनों से ये छात्र तनाव में था, इसका कारण ये है कि उसकी ड्यूटी कोविड वार्ड में लगा दी गई थी. ऐसा माना जा रहा है इसी वजह से इस छात्र ने सुसाइड का कदम उठाया है.

Advertisement

वड़ोदरा में MBBS की अंतिम वर्ष में पढ़ रहे सिद्धार्थ भद्रेचा नाम के स्टूडेंट ने अपने ही रूम में पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी है. सिद्धार्थ सुसाइड के वक्त अपने कमरे में अकेला था. जब उसका रूम पार्टनर आया तो उसने सिद्धार्थ को पंखे पर लटका हुआ देखा. तुरंत ही उसने हॉस्टल के वॉर्डन को बताया. हॉस्टल वार्डन ने तुरंत ही इसकी जानकारी पुलिस को दी.

पुलिस ने मौके पर आकर छान-बीन शुरू की, जिसमें पुलिस को सिद्धार्थ के द्वारा लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें सिद्दार्थ ने लिखा है कि वो तनाव में आकर अपनी मर्जी से ये कदम उठा रहा है. सुसाइड नोट में ये भी लिखा है कि उसके मरने के बाद इस घटना की ज्यादा जांच पड़ताल न हो और उसके शरीर के अंगो का दान कर दिया जाए.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार इस बीच सिद्धार्थ को कोरोना वार्ड में ड्यूटी भी करनी पड़ी थी, एक तरफ पढ़ने का तनाव और दूसरी ओर कोरोना का तनाव. संभवतः इसी कारण से सिद्धार्थ ने सुसाइड का कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर क्या कारण था कि सिद्धार्थ इतने तनाव में चला गया और उसे ये कदम उठाना पड़ा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement