Advertisement

गुजरात: वडोदरा में और खराब हो सकते हैं हालात, अगले 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट

वडोदरा में हुई मूसलाधार बारिश से आम लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. वडोदरा में 14 घंटे में 18 इंच बारिश दर्ज की गई. हालात को देखते हुए डीएम ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को आज बंद रखने का आदेश दिया है.

बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू (फोटो-IANS) बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू (फोटो-IANS)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 01 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

भारी बारिश से गुजरात के वडोदरा में बाढ़ के हालात बन गए हैं. पूरा शहर तालाब में तब्दील हो गया है. भारी बारिश और खराब मौसम की वजह से हवाई और रेलवे सेवा भी बाधित है, अहमदाबाद में भी भारी बारिश के बाद जलभराव होने से लंबा जाम लगा. वहीं, गुजरात के नाडिया में हो रही तेज बारिश से अंडर पास पानी में डूबने से यातायात ठप है. बाढ़ के हालात को देखते हुए राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की 3 और टीमों को भेजा गया है.

Advertisement

वडोदरा में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश से आम लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. वडोदरा में 14 घंटे में 18 इंच बारिश दर्ज की गई. जलभराव के चलते लोगों के वाहन सड़कों में फंस गए हैं. हालात को देखते हुए डीएम ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को आज (गुरुवार) बंद रखने का आदेश दिया है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

गुजरात में बारिश का असर रेल और हवाई यातायात पर भी देखने को मिला है. वडोदरा एयरपोर्ट को बंद किया गया है तो वहीं, रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के बाद कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने बुधवार को वडोदरा में हुई बारिश और वहां के हालात का जायजा लेने गांधीनगर के स्टेट कंट्रोल ऑफिस पहुंचे. सीएम रुपाणी ने आपातकालीन सेवाओं को लेकर बैठक की. इसके साथ ही आपातकालीन हालात से निपटने के लिए प्रशासन ने 24 घंटे एक्टिव रहने वाले इमरजेंसी कंट्रोल रूम को शुरू किया.

Advertisement

वडोदरा में एनडीआरएफ की टीम ने बाढ़ में फंसें लोगों को रेस्क्यू किया. वडोदरा के अलावा गुजरात के अहमदाबाद में भी बारिश ने शहर को टापू बना दिया है. सड़कों पर सैलाब आ गया. कई इलाकों में बारिश का पानी घुटनों तक आ गया है. मध्य गुजरात के कई शहरों में मूसलाधार बारिश से शहरों में जलभराव है. नदी और नाले उफान पर हैं.

बता दें कि गुजरात में बीते तीन दिन से मॉनसून सक्रिय है, दक्षिण गुजरात और उत्‍तर गुजरात में भी जमकर बारिश हो रही है. वहीं, अगले पांच दिन के लिए भी मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिससे हालात और भी बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement