Vadodara Rain Video: शहर है या नहर? वडोदरा बारिश के ये वीडियो देख बढ़ जाएंगी धड़कनें
वडोदरा की सड़कों पर पानी भरा हुआ है, बोट चल रही है, शहर मानो तालाब बन गया हो. प्रशासन के लिए लोगों को रेस्क्यू करना मुश्किल हो गया है, इस बीच अभी भी बारिश का मौसम बना हुआ है. स्कूल-कॉलेज को बंद रखा गया है.
गुजरात के वडोदरा में बारिश से बुरा हाल हुआ पड़ा है. सड़कों पर पानी भरा हुआ है, बोट चल रही है, शहर मानो तालाब बन गया हो. प्रशासन के लिए लोगों को रेस्क्यू करना मुश्किल हो गया है, इस बीच अभी भी बारिश का मौसम बना हुआ है. स्कूल-कॉलेज को बंद रखा गया है.
इस माहौल के बीच वडोदरा से कई तरह की तस्वीरें-वीडियो सामने आ रही हैं, जो कि वहां का हाल बयां कर रही हैं. इन्हीं में से कुछ वीडियो जो वहां की तस्वीर दिखा रहे हैं, यहां देखिए...
Advertisement
कुछ वीडियो ऐसे भी सामने आ रहे हैं, जिनमें सोसाइटी के अंदर तक पानी भरा हुआ है. सोसाइटी के बेसमेंट में गाड़ियां चारो ओर पानी से फंसी हुई हैं.सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने वडोदरा के जो वीडियो शेयर किए हैं, वो तो आपको डरा सकते हैं. क्योंकि जिस रफ्तार से पानी बह रहा है, उससे समझ ही नहीं आ रहा है कि ये शहर की सड़क है या फिर कोई नहर.वडोदरा में कुछ लोगों ने सरकारी बसों का वीडियो भी साझा किया है. बसों के अंदर से दिख रहा है कि किस तरह वडोदरा की सड़कें दरिया बन गई हैं.आपको बता दें कि लगातार बारिश से वडोदरा में बाढ़ के हालात हैं. भारी बारिश और खराब मौसम की वजह से हवाई और रेलवे सेवा भी बाधित है, अहमदाबाद में भी भारी बारिश के बाद जलभराव होने से लंबा जाम लगा. शहर के कई फ्लाईओवर, पुल, अंडरपास पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं.