Advertisement

गुजरात: केमिकल फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव से 4 कर्मचारी बीमार, अस्पताल में भर्ती

गुजरात के वड़ोदरा शहर में एक फार्मास्युटिकल केमिकल कंपनी में पाइप से लीक हो रही जहरीली गैस के कारण मंगलवार को चार श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी श्रमिकों की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

गुजरात के वड़ोदरा शहर में एक फार्मास्युटिकल केमिकल कंपनी में पाइप से लीक हो रही जहरीली गैस के कारण मंगलवार को चार श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी श्रमिकों की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है.

एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे हुई घटना के समय नंदेसरी जीआईडीसी क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री परिसर में कई कर्मचारी मौजूद थे. अधिकारी ने कहा, एक क्षतिग्रस्त पाइप को जोड़ से अलग करने के बाद उसमें से चार श्रमिकों को गैस रिसने लगी. उन्होंने बेचैनी की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर है.

Advertisement

कुछ दिन पहले मथुरा के सीएमओ ऑफिस के परिसर में उस समय अफरा तफरी मच गई. जब गोदाम में रखे क्लोरीन गैस का सिलेंडर लीक हो गया. जिससे करीब आधा दर्जन छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. तुरंत ही उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. 

छात्राओं के अलावा आंखों में जलन के साथ कर्मचारियों का दम भी घुटने लगे. कुछ छात्राएं बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं. कर्मचारी और अधिकारी कमरे छोड़कर बाहर की तरफ भागे. एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में पढ़ाई कर रही कुछ छात्राएं जमीन पर गिर गईं. चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बना रहा. 

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. सीएमओ कार्यालय परिसर में एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के बगल में पंप हाउस में दो क्लोरीन के सिलेंडर भरे रखे थे. दोनों सिलेंडर में करीब 100-100 किलोग्राम क्लोरीन गैस भरी हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement