Advertisement

वडोदरा में सड़क हादसा... लड़की को बचाने में फायर ब्रिगेड का टैंकर पलटा, घटना CCTV में कैद

वडोदरा के डभोई रोड गणेश नगर के पास एक लड़की टू-व्हीलर लेकर जा रही थी. इस दौरान सामने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ रही थी. टू-व्हीलर से जा रही लड़की को बचाने के चक्कर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई. टैंकर पलटते ही दूसरी टू-व्हीलर पर सवार दो लोगों को चपेट में आ गया.

घटना CCTV में कैद. घटना CCTV में कैद.
ब्रिजेश दोशी
  • वडोदरा,
  • 19 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

गुजरात के वडोदरा में टू-व्हीलर लेकर जा रही लड़की को बचाने के चक्कर में फायर ब्रिगेड का टैंकर पलट गया. टैंकर पलटते ही दूसरी टू-व्हीलर पर सवार दो लोगों को चपेट में ले लिया. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया.

दरअसल, वडोदरा  के डभोई रोड गणेश नगर के पास एक लड़की टू-व्हीलर लेकर जा रही थी. इस दौरान सामने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ रही थी. टू-व्हीलर से जा रही लड़की को बचाने के चक्कर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई. टैंकर पलटते ही दूसरी टू-व्हीलर पर सवार दो लोगों को चपेट में आ गया.  

Advertisement

देखें वीडियो...

पुलिस ने फायर ब्रिगेड के ड्राइवर को हिरासत में लिया

वहीं, फायर ब्रिगेड टैंकर में भरा ईंधन और पानी सड़क पर फैल गया. टैंकर चालक और टू-व्हीलर चालक लड़की सुरक्षित बच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. बता दें कि पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

ट्रक और लग्जरी बस की टक्कर में 6 लोगों की मौत

बतातें चलें कि चार दिन पहले ही अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और लग्जरी बस की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पंचर खड़ी थी बस, तभी ट्रक ने मार दी टक्कर

Advertisement

जब ये हादसा हुआ, उस समय लग्जरी बस पंचर हो गई थी और हाईवे के किनारे खड़ी हुई थी. ड्राइवर, क्लीनर और यात्री बस के नीचे खड़े हुए थे तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. हादसे की खबर मिलते ही आणंद फायर ब्रिगेड, एक्सप्रेस हाईवे पेट्रोलिंग की टीम और आणंद रूरल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और यात्रियों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement