Advertisement

BJP नेता ने बरसाए पाटीदार नेता नरेश पटेल पर नोट, जानें क्या है इसके पीछे का मकसद

जामनगर में पाटीदार नेता नरेश पटेल पर नोट बरसाए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नरेश पटेल पर बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री चीमन सापरिया पैसे बरसाते दिख रहे हैं. माना जा रहा है कि नरेश पटेल जिस पार्टी में जाएंगे पाटीदार समाज का समर्थन उस पार्टी को रहेगा.

नरेश पटेल पर नोट बरसाते बीजेपी नेता चीमन सापरिया. नरेश पटेल पर नोट बरसाते बीजेपी नेता चीमन सापरिया.
गोपी घांघर
  • जामनगर,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST
  • नरेश पटेल पर बीजेपी नेता ने बरसाए नोट
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
  • पटेल ने की थी राजनीति ज्वाइन करने की बात

गुजरात के जामनगर जिले के सिदसर में उमियाधाम में नरेश पटेल पर बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री चीमन सापरिया ने पैसे बरसाए. नरेश पटेल लेउवा पटेल समाज के खोडलधाम के अध्यक्ष हैं. पटेल पर इस तरह नोटों की बारिश करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल, नरेश पटेल को लेकर पिछले कुछ दिनों से गुजरात में जबदस्त राजनीति हो रही है. इस राजनीति में हर राजनीतिक पार्टी की निगाह नरेश पटेल पर टिकी हुई है. माना जा रहा है कि नरेश पटेल जिस पार्टी में जाएंगे पाटीदार समाज का समर्थन उस पार्टी को रहेगा.

Advertisement

ऐसे में बीजेपी, कांग्रेस और आप हर कोई नरेश पटेल को राजनीति ज्वाइन करने के लिए न्योता भेज चुके हैं. उधर नरेश पटेल ने भी कहा है कि अगर उनका समाज चाहता है तो वह राजनीति में जरूर एंट्री लेंगे. और समाज जिस पार्टी को ज्वाइन करने को कहेगा वह उसी पार्टी को ज्वाइन करेंगे.

गुजरात चुनावों में निर्णायक रहा है पाटीदार समाज का वोट
बता दें, नरेश पटेल भले ही सक्रिय राजनीति में न रहे हों लेकिन पिछले एक दशक में उनके नाम की खासी चर्चा रही है. खोडलधाम पर भव्य मंदिर के निर्माण को लेकर अग्रणी रहे नरेश पटेल का पाटीदार समाज में जबरदस्त वर्चस्व है. नरेश पटेल जिस पाटीदार समुदाय के नेता हैं वह गुजरात की राजनीति में हमेशा से निर्णायक भूमिका में रहा है. लेउवा पटेल, सौराष्ट्र और कच्छ के इलाके में ज्यादा, राजकोट, जामनगर, अमरेली, भावनगर, जूनागढ़, पोरबंदर, सुरेंद्रनगर जिलों में बड़ी संख्या में पाटीदार समाज के लोग रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement