
अब गुजरात के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है. वहीं आने वाले कुछ दिनों में भी गुजरात के लोगों को बारिश की मार झेलनी पड़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन गुजरात में भारी बारिश की आशंका है.
गुजरात में पिछले कुछ दिन से मॉनसून सक्रिय है. दक्षिण गुजरात और उत्तर गुजरात में भी जमकर बारिश हो रही है. अगले पांच दिन के लिए भी मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जिससे हालात और भी बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है. वडोदरा में आज भी भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया. कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति रही.
इससे पहले भारी बारिश से वडोदरा में बाढ़ के हालात बन गए थे. पूरा शहर तालाब में तब्दील हो गया था. भारी बारिश और खराब मौसम की वजह से हवाई और रेलवे सेवा भी बाधित हो गई. अहमदाबाद में भी भारी बारिश के बाद जलभराव होने से लंबा जाम लगा. नाडिया में हो रही तेज बारिश से अंडर पास पानी में डूबने से यातायात ठप हो गया था.
वडोदरा की डीएम शालिनी अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को हुई भारी बारिश के कारण दीवार ढहने से 4 लोगों की मौत हो गई. हमने मगरमच्छों से बचाने के लिए 13 टीमें बनाई हैं. आज 4 लोगों को बचाया गया और कल 2 लोगों को बचाया गया था.
बाढ़ के हालात को देखते हुए राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की कई टीमों को लगा दिया गया है. वडोदरा में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश से आम लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. वडोदरा में 14 घंटे में 18 इंच बारिश दर्ज की गई. भारी बारिश के हालात को देखते हुए डीएम ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया.
aajtak.in