
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक दिवसीय गुजरात दौरे के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि अरविंद केजरीवाल ने राजुला के कांग्रेसी विधायक अमरीश डेर को फोन कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया था.
अरविंद केजरीवाल 14 जून को अहमदाबाद के एक दिवसीय दौरे पर आए थे. इस बीच अमरीश डेर और केजरीवाल के बीच फोन पर बातचीत हुई थी. केजरीवाल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों की आवाज उठाने को लेकर अमरीश डेर को आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था.
केजरीवाल के फोन कॉल के बारे में अमरीश डेर ने कहा, “केजरीवाल ने मेरे आंदोलन के बारे में बात की.” आप पार्टी में शामिल होने की कोई बात नहीं हुई है. इसके साथ ही अमरीश डेर ने पार्टी में शामिल होने के प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया.
आज राजुला मैं पड़ी @WesternRly की #Non_Use_Railway_land मुद्दे चल रहे अनशन के सातवें दिन सावरकुंडला के युवा विधायक @dudhat_pratap जी और सावरकुंडला की पूरी टीम समेत अन्य क्षेत्रों के अग्रणी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से सरपंच, कलाकार मित्र मिलने आए और पूरा दिन शांतिपूर्ण समाप्त हुआ pic.twitter.com/Nf8JOhzoNy
— Ambarish Der MLA (@Ambarishdermla) June 14, 2021
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस विधायक अमरीश डेर, रेलवे के जरिए खाली पड़ी जमीन पर फैन्सींग के मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. लगातार रेलवे विभाग के साथ उनका आंदोलन तेज हो रहा है.
और पढ़ें--- पशुपति पारस ने पूछा, किस हैसियत से चिराग ने पांचों सांसदों को पार्टी से बाहर करने का फैसला किया?
मंगलवार को शंकर सिंह वाघेला, इस मामले में सामने आए और रेल मंत्री पीयूष गोयल के ट्विटर अकाउंट को टैग करते हुए उन्हें लिखा कि रेलवे विभाग को इस बात को अंत तक ले जाना चाहिए.
राजुला के युवा विधायक और हमेशा अपने विस्तार के लोगों के हक की बात करने वाले @Ambarishdermla पिछले कई दिनों से @WesternRly की जमीन को लेकर के अनशन कर रहे है तब @PiyushGoyal को हस्तक्षेप करते हुए विवाद का अंत लाना चाहिए और विस्तार की योग्य मांग को पूरा करना चाहिए ऐसी मेरी अपील है।
— Shankersinh Vaghela (@ShankersinhBapu) June 14, 2021गुजरात आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया भी अमरीश डेर को आम आदमी पार्टी में शामिल होने का न्योता दे चुके हैं. गोपाल इटालिया ने कहा, अगर केजरीवाल ने नहीं कहा तो कोई नहीं लेकिन मैं कहता हूं कि आम आदमी पार्टी में अमरीश डेर का स्वागत है.