Advertisement

गुजरातः पानी नहीं मिला तो महिलाओं ने तोड़ दिए बर्तन

जांच में सामने आया है कि शिमला के प्रभावशाली लोग और पॉश एरिया में तब भी पानी उपलब्ध था, जब आम आदमी खाली बाल्टियां लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे.

बर्तन तोड़ विरोध प्रदर्शन करती महिलाएं बर्तन तोड़ विरोध प्रदर्शन करती महिलाएं
वरुण शैलेश
  • अहमदाबाद,
  • 02 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

देश के विभिन्न हिस्सों में पानी की किल्लत और उससे उपजे असंतोष के एक-एक कर मामले लगातार सामने आ रहे हैं. दिल्ली से लेकर शिमला तक लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है, इस बीच गुजरात के कई हिस्सों में भी पानी की कमी हो गई है.

गुजरात के मोरबी में पानी की किल्लत से निपटने में सरकार के विफल रहने पर महिलाओं ने सड़कों पर बर्तन तोड़ कर अपना गुस्सा जाहिर किया. गुजरात के साथ ही महाराष्ट्र के कई हिस्से हैं जहां पानी का संकट रहता है. महाराष्ट्र में पर्याप्त बारिश नहीं होने की वजह से पिछले साल लातूर में रेलगाड़ी से पानी की आपूर्ति की गई थी.

Advertisement

पानी पर प्रभावशाली लोगों का कब्जा

बहरहाल बता दें कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पैदा हुए जल संकट ने एक तरफ जहां जल वितरण और प्रबंधन को लेकर सरकार की सजगता के दावों की पोल खोल दी है, वहीं यह भी साबित कर दिया है कि सुविधाओं के मामले में आम आदमी का नंबर दूसरा है.

जांच में सामने आया है कि शिमला के प्रभावशाली लोग और पॉश एरिया में तब भी पानी उपलब्ध था, जब आम आदमी खाली बाल्टियां लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे.

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने प्रभावशाली लोगों को टैंकरों द्वारा पानी की आपूर्ति करने की शिकायतें मिलने के बाद इस सुविधा को केवल मुख्यमंत्री और राज्यपाल तक सीमित कर दिया था.

हिमाचल प्रदेश के सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने आजतक से खास मुलाकात में स्वीकार किया है कि शिमला में पानी की आपूर्ति में गड़बड़ियां थीं और कुछ लोगों को गैरकानूनी तरीके से पानी दिया जा रहा था.

Advertisement

महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रभावशाली लोगों को पहले पानी देने का दस्तूर पिछली सरकार के समय से ही चला आ रहा था जो शिमला में जल संकट के बाद सामने आया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement