Advertisement

एक तो रॉन्ग साइड, ऊपर से तेज रफ्तार... छात्र ने टोका तो कार चालक ने चाकू से गोद डाला; पढ़ाई के लिए मेरठ से अहमदाबाद गया था मृतक

मृतक छात्र का नाम प्रियांशु जैन है. 23 वर्षीय प्रियांशु मूल रूप से यूपी के मेरठ जिले का रहने वाला था. वह एमबीए की पढ़ाई के लिए अहमदाबाद गया था, जहां बहस के बाद कार चालक ने उसकी हत्या कर दी.

अहमदाबाद मे कार चालक ने छात्र को चाकू से गोदा अहमदाबाद मे कार चालक ने छात्र को चाकू से गोदा
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद ,
  • 12 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

अहमदाबाद के बोपल में एक छात्र की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई. ये हमला उस वक्त हुआ जब छात्र बाइक से जा रहा था. तभी रास्ते में रॉन्ग साइड से एक तेज रफ्तार लग्जरी कार आ गई. जिसपर छात्र ने कार चालक से गाड़ी धीरे चलाने के लिए बोल दिया. लेकिन ये बात उस कार चालक को इतनी बुरी लगी कि उसने छात्र पर हमला बोल दिया. चाकू के हमले में घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. 

Advertisement

मृतक छात्र का नाम प्रियांशु जैन है. 23 वर्षीय प्रियांशु मूल रूप से यूपी के मेरठ जिले का रहने वाला था. वह एमबीए की पढ़ाई के लिए अहमदाबाद आया था. अभी दिवाली पर अपने घर मेरठ गया था. त्योहार मनाने के बाद 4 नवंबर को अहमदाबाद लौटा था. 

गाड़ी मोड़कर आया, फिर चाकू से किया वार 

पूरी घटना बोपल स्थित सन साउथ स्ट्रीट कॉम्पलेक्स से रेनफॉरेस्ट चौराहे के पास की है, जहां रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार के ड्राइवर को बाइक सवार प्रियांशु ने गाड़ी धीरे चलाने के लिए बोल दिया था. प्रियांशु ने सिर्फ इतना कहा- 'इतनी तेज क्यों गाड़ी चला रहे हो.' 

बस इतनी सी बात कार चालक सहन नहीं कर पाया. वह 100 मीटर आगे जाकर वापस आया और प्रियांशु जैन से कहा- ‘रुक.. क्या बोला तू, मैं दिखाता हूं तुझे..’ और झगड़ा शुरू कर दिया. इसी बीच उसने अपनी कार से चाकू निकालकर प्रियांशु पर हमला कर दिया. जिसमें प्रियांशु गंभीर रूप से जख्मी हो गया. लहूलुहान स्थिति में उसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हुई.

Advertisement

कार चालक का स्केच बनवाकर पुलिस खोज रही 

प्रियांशु पर हमले के वक्त साथ मौजूद उसके दोस्त पृथ्वीराज महापात्रा द्वारा पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. जिसके मुताबिक, रविवार रात बाइक पर प्रियांशु अपने दोस्त पृथ्वीराज के साथ बाहर निकला था. कॉलेज में इंटरव्यू होने के कारण दोनों कपड़े सिलने के लिए टेलर के पास देने गए थे और वहां से हॉस्टल लौट रहे थे. इस बीच तेज रफ्तार से रॉन्ग साइड से आई कार के ड्राइवर के साथ कहासुनी हुई. जिसपर कार के ड्राइवर ने चाकू से प्रियांशु की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. 

आरोपी का स्केच

मामले में अहमदाबाद (ग्रामीण) की एसपी मेघा तेवर ने बताया कि रॉन्ग साइड से आ रही ब्लैक कलर की लग्जरी कार चालक से प्रियांशु जैन की कहासुनी हुई थी. जिसके बाद लड़ाई और फिर हत्या हुई. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. परिवार बॉडी को लेकर अहमदाबाद से मेरठ चला गया है. 

वहीं, मृतक के दोस्त की तरफ से एफआईआर दर्ज करवाई गई है. पुलिस ने कार के ड्राइवर का एक स्केच तैयार करवाया है. जिस किसी को उसके बारे में जानकारी मिले पुलिस को सूचित करे. जांच-पड़ताल और खोजबीन जारी है. सीसीटीवी आदि खंगाले जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement