Advertisement

सूरत में एक साथ 28 धमाके करना चाहता था भटकल, एक चूक से बची तबाही

अहमदाबाद में बम धमाकों और सूरत में कई जगहों पर बम रखने के आरोपी इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी याशीन भटकल ने पुलिस रिमांड के दौरान यह स्वीकारा है कि वो अहमदाबाद की तरह ही सूरत में भी एक साथ 28 बम धमाके करना चाह रहा था लेकिन कुछ गलतियों की वजह से ऐसा हुआ नहीं. 8 दिन के पुलिस रिमांड में यासीन ने विस्तार से इस बारे में बताया है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 26 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

अहमदाबाद में बम धमाकों और सूरत में कई जगहों पर बम रखने के आरोपी इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी यासीन भटकल ने पुलिस रिमांड के दौरान यह स्वीकारा है कि वो अहमदाबाद की तरह ही सूरत में भी एक साथ 28 बम धमाके करना चाह रहा था लेकिन कुछ गलतियों की वजह से ऐसा हुआ नहीं. 8 दिन के पुलिस रिमांड में यासीन ने विस्तार से इस बारे में बताया है.

Advertisement

रिमांड में रह रहे आतंकी यासीन भटकल को मंगलवार को सूरत की अदालत में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाने के लिए पुलिस ने पेश किया. कड़ी सुरक्षा में यासीन को पुलिस ने अदालत में पेश किया.

पुलिस रिमांड के दौरान यासीन ने स्वीकारा कि वो अहमदाबाद की तरह ही सूरत में भी एक साथ बम धमाके करना चाहता था. इस दौरान उसने पुलिस को वो घर भी बताया जहां वो 10 से 12 दिन तक ठहरा था और पुलिस को उन सभी जगहों पर लेकर गया जहां इस दौरान उसने अपने साथियों के साथ बम लगाए थे.

वहीं पुलिस कस्टडी के दौरान ही आतंकी यासीन भटकल ने सीआरपीसी 164 के तहत जज के सामने ब्यान देने की बात की तो पुलिस ने मंगलवार को अदालत में पेश किया. आतंकी यासीन भटकल ने सूरत पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने सूरत और भरूच में बोम बनाए थे और सूरत में 4 दिन के भीतर 28 बम प्लांट किये थे. इस दौरान उससे एक भूल हुई जिसकी वजह से बम ब्लास्ट नहीं हुए. यासीन ने बताया कि बम में एक डेटोनेटर लगाना था मगर उसने चार डेटोनेटर लगा दिए थे जिससे बम ब्लास्ट नही हुए थे.

Advertisement

2008 में सूरत शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बम प्लांट कर सीरियल ब्लास्ट की योजना बनाने वाले आतंकी यासीन भटकल की एक गलती ने सूरत शहर को बचा लिया था. आतंकी यासीन भटकल के खिलाफ देश में कई जगहों पर बम ब्लास्ट करने के मामले दर्ज हैं. हैदराबाद के दो मामलों में अदालत ने उसे फांसी की सज़ा सुनाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement