Advertisement

हाईवे पर बर्थडे सेलिब्रेशन... कार के बोनट पर केक काटना पड़ा महंगा, VIDEO

गुजरात के जूनागढ़ में एक युवक ने हाईवे के बीचोबीच कार के बोनट पर बैठकर अपना जन्मदिन मनाया. इस बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ. लोगों की बधाई का तांता लग गया, लेकिन बर्थडे ब्वाय पता नहीं था कि इसका खामियाजा भी भुगतना होगा. अब पुलिस ने इस हरकत के लिए मामला दर्ज कर 6 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है.

बोनट पर केक काटता युवक बोनट पर केक काटता युवक
भार्गवी जोशी
  • जूनागढ़,
  • 29 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

जूनागढ़ में कार के बोनट पर बैठकर केक काटना बर्थडे ब्वाय को महंगा पड़ गया. पुलिस ने लड़के और उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर सभी छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर, उसके बोनट पर बैठकर एक युवक ने केक काटा था. इस बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो बनाकर सोशल  मीडिया पर डाला गया था. इसी पर पुलिस ने संज्ञान लिया.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार केशोद के नजदीक भंडूरी गांव के पास हाईवे पर कार के बोनेट पर बैठकर मीत नाम के लड़के ने अपना जन्मदिन मनाया था. इस दौरान बीच सड़क पर बोनट पर बैठकर केक काटा और लड़कों ने जमकर आतिशबाजी की. वीडियो में केक काटते और पटाखे फोड़ते लड़के भी साफ दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद इस बर्थडे सेलिब्रेशन का रील बनाकर इंस्टाग्राम पर @divuofficial2804 आईडी से पोस्ट किया गया था.

पुलिस ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान
इस बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जन्मदिन मनाने वाले लड़के और इस सेलिब्रेशन में शामिल छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने IPC की धारा 336 और 144 के तहत मामला दर्ज किया है. 

Advertisement

सभी 6 लड़कों को किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार इस तरह से हाईवे के बीचोंबीच इस तरह से गाड़ी खड़ी करके उसके बोनट पर बैठकर केक काटना, आतिशबाजी करना और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना सही नहीं है. इसलिए ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement