Advertisement

गुजरात: पेपर लीक का मुद्दा उठाने वाले युवराज सिंह गिरफ्तार, जानें क्या हैं आरोप

पुलिस ने मंगलवार को बेरोजगारों के लिए आवाज उठाने वाले युवराज सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन पर कई धाराओं में मुकदमा लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक वह प्रदर्शन में हिस्सा लेने गए थे.

युवराज सिंह जडेजा युवराज सिंह जडेजा
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST
  • 3-4 दिन से जारी है बेरोजगारों का धरना
  • पुलिस ने कई मामलों में गिरफ्तार किया

गुजरात में बेरोज़गारों के लिए आंदोलन करके बार-बार पेपर लीक का मामला उठाने वाले युवराज सिंह जाडेजा को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. युवराज सिंह को पुलिस के साथ हाथापाई करने, धक्का देने और भागने का प्रयास करने और पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 

पुलिस ने बताया कि युवराज सिंह को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. साथ ही पुलिस का कहना है कि विद्या सहायक कैंडिडेट्स का पिछले 3-4 दिन से धरना जारी है. प्रदर्शनकारी विधानसभा के गेट पर प्रदर्शन करते हैं. हमारी ओर से उनसे कई बार कहा गया है कि वह उचित स्थान पर अपनी बात रखें. लेकिन प्रदर्शनकारियों की ओऱ से पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है. लिहाजा 55 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement

गांधीनगर के एसपी मयूर चावड़ा ने कहा कि इस मामले में मीडिया के सामने सुबूत पेश करेंगे कि युवराज सिंह द्वारा पुलिस पर असॉल्ट किया गया है. उसने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाई है. पुलिस के साथ हाथापाई की है. जैसे-जैसे इस मामले में सुबूत मिलते जाएंगे, धाराएं बढ़ाई जाएंगी.

गौरतलब है कि लंबे समय से युवराज बेरोजगारों के लिए आंदोलन चला रहे हैं. युवराज सिंह ने अब तक करीब 10 से ज्यादा पेपर लीक होने के मामले उजागर किए हैं. इसके बाद सरकार को भी इन परीक्षाओं के रद्द करना पड़ा था. बता दें कि युवराज सिंह गांधीनगर में आंदोलन में मंगलवार को हिस्सा लेने पहुंचे थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement