अहमदाबाद में साइबर क्राइम ब्रांच ने डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड का पर्दाफाश किया है, जिसमें 4 ताइवानी समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. JCP शरद सिंघल ने बताया कि इस फ्रॉड के माध्यम से बुजुर्गों से 80 लाख की ठगी की गई थी. केस दर्ज होने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई और अपराधियों को पकड़ा गया.