अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए निर्णय लिया गया है कि शुक्रवार से एक बार फिर से नाइट कर्फ्यू लागू होगा. अहमदाबाद नगर निगम ने रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. अनिश्चितकाल के लिए लगाया गया नाइट कर्फ्यू. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लिया गया है फैसला. देखें वीडियो.
Gujarat reports 1,340 new cases of Coronavirus today. 7 deaths and 1,113 recoveries. Ahmedabad witness a rise in COVID-19 cases. The government decided to impose a curfew between 9 pm and 6 am to curb the sudden spike. Watch the video to know more.