गुजरात में चुनाव करीब है और अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री मोदी के गढ़ में अवसर की तलाश में बार बार जा रहे. बार बार वादों और दावों का पिटारा खोल रहे. इस बार केजरीवाल ने गुजरात के किसानों के लिए एक साथ छह गारंटियों का एलान किया है. किसान मतदाताओं को लुभाने के लिए केजरीवाल ने उनकी सभी मांगों पर बड़े दावे किए हैं। देखिए ये रिपोर्ट ।