गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल सुपर एक्टिव नजर आ रहे हैं. केजरीवाल हर हफ्ते गुजरात पहुंचते हैं और हर बार एक बड़ा चुनावी वादा करते हैं. इस बार केजरीवाल ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया. जिसे गुजरात के रण में ट्रंप कार्ड माना जा रहा है तो एक तरफ जहां गुजरात में अरविंद केजरीवाल मुफ्त वाली पॉलिटिक्स के जरिए लोगों को लुभा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने एक बार फिर रेवड़ी कल्चर पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इससे देश आत्मनिर्भर नहीं बनेगा बल्कि ऐसे कदमों से टैक्स पेयर्स पर बोझ बढ़ता जाएगा.