इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी को 129 से 152 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 16 से 30, आम आदमी पार्टी को 9 से 21 और अन्य को 2 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है. पिछली बार बीजेपी ने 99 और कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं. लेकिन अब कांग्रेस की 47 से 61 सीटें कम हो सकती हैं.
According to India Today-Axis My India, BJP will win 129 to 152 seats in Gujarat Assembly Election, while Congress will win 16-30 seats. But why BJP is the first choice of Gujarat even after 27 years?