गुजरात में बीजेपी ने एंटी रेडिकल सेल के गठन का वादा किया है. ऐसा पहली बार हुआ है. जब एक इंटरव्यू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अगर गुजरात में कामयाब रहा तो एंटी रेडिकल सेल का प्रावधान दूसरे राज्यों में भी किया जाएगा. अभी इस सेल का मैकेनिज्म तय हो रहा है. रेडिकल ताकत देश भर में चिंता का विषय़ है और इस पर काबू पाने की जरूरत है.
In Gujarat, BJP has promised to form an anti-radical cell. This is the first time this has happened. When Union Home Minister Amit Shah has said in an interview that if it is successful in Gujarat, provision of anti-radical cells will be made in other states as well. Watch this video to know more.