गुजरात के गांधीनगर में ओएनजीसी की पाइप लाइन में धमाका हुआ है. कलोल की गार्डन सिटी इलाके में हुए इस धमाके की वजह से दो मकान ढह गए हैं. इसके साथ ही दो लोगों के घायल होने की खबर है. आसपास के इलाके में डर का माहौल है. मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है. इसके साथ ही ओएनजीसी के अधिकारी भी पहुंच रहे हैं.
A massive blast in an ONGC pipeline rocked Gandhinagar's Kalol. Due to blast, two houses in the area collapsed. Two people have been injured in the following accident. Watch the video for more information.