सूरत से उत्तर भारत जाने वाले यात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है, परन्तु उधना रेलवे स्टेशन पर अब भी लोगों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. यात्री अपने घर लौटने के लिए परेशानियां झेलते दिखे. चंदौली में भी इसी तरह की स्थिति देखी गई जहां लोग सफर के लिए कतारबद्ध नजर आए. यात्रा के इस कठिन समय में यात्रियों को पर्याप्त साधनों की कमी का सामना करना पड़ रहा है.