गुजरात में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है. इस समय कांग्रेस का पूर्णकालिक प्रदेश अध्यक्ष नहीं है. इसको देखते हुए कांग्रेस ने राज्य में 7 कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति की है. इनमें जिग्नेश मेवानी समेत 5 विधायक हैं. इनमें ललित कागथरा, जिग्नेश मेवानी, रुत्विक मकवाना, अम्बरीश जे डेर और हिम्मत सिंह पटेल विधायक हैं. इनके अलावा कादिर पीरजादा और इंद्र विजय सिंह गोहिल को भी कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.