क्या किसी ने सोचा था कि शादियों में टेंट लगाने वाले कोरोना काल में बड़े मददगार बन सकते हैं. ऐसी कहानी आई है गुजरात के सूरत से, जहां कोरोना का संकट बढ़ा तो टेंट बनाने वाले लोगों ने जनभागीदारी से 40 बेड का आइसोलेशन सेंटर बना दिया. सूरत गुजरात के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहरों में से एक है. यहां पराछा में जब कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने लगी और मरीजों के लिए अस्पताल, बेड और दवाइयों का अकाल पड़ने लगा तो ये लोग सामने आए. ये शादी समारोह में टेंट लगाने वाले लोग हैं. इन्होंने अपने इलाके के लोगों की जान बचाने के लिए जनभागीदारी अभियान शुरु किया. जनभागीदारी अभियान के तहत इन लोगों ने एक निजी स्कूल में कोविड सेंटर बनाया. यहां इन्होंने 40 बेड का आइसोलेशन सेंटर बना दिया.