वैक्सीन को लेकर दिन-ब-दिन संकट और गहराता जा रहा है. हालत ये है कि कई शहरों, राज्यों में वैक्सीनेशन प्रोग्राम को फौरी तौर पर बंद करना पड़ा है. पीएम खुद वैक्सीन को कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार बता चुके हैं लेकिन टीकाकरण धीमा हो रहा है. 25 मई तक देश में 21 करोड़ 89 लाख वैक्सीन डोज़ दी गईं हैं यानी वैक्सीन ड्राइव को लॉन्च होने के 100 दिन बाद देश की 3 फीसदी आबादी को ही वैक्सीन की दोनों डोज लग पाई हैं. वैक्सीन को लेकर केंद्र और राज्यों में तनातनी और तेज है. देखें अहमदाबाद में क्या है वैक्सीनेशन का हाल.
Ahmedabad Municipal Corporation (AMC) has collaborated with a private hospital to set up a drive-through vaccination centre. This time around, the civic authorities have set up the drive-through vaccination on a public-private partnership with the private hospital and therefore, anyone willing to get vaccinated will have to pay Rs 1,000 per person. Watch ground report.