तेज बारिश के बाद गुजरात हाल के सालों की सबसे खतरनाक बाढ़ से दो चार हो रहा है. बाढ़ और बारिश से दिल दहला देने वाले हादसे पेश आ रहे हैं. बाढ़ ने जान के लिए बड़ा जोखिम पैदा कर दिया है. गुजरात के जामगर और राजकोट में. कई हादसे होते होते बचे. गुजरात के राजकोट जिले में भी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है. कच्छ में भी बाढ़ का कहर है. एक ट्रक बीच नदी मे फंस गया, किसी तरह ड्राइवर की जान बच पाई. कच्छ के लकड़ा बजार से लेकर मांडवी तक बाढ़ से हालात खराब है. हर जगह नदियां उफन रही है. लोगों के घरों में पानी भर रहा है और खतरा हर घंटे बढ़ रहा है. देखें ये रिपोर्ट.