द्वारका के रामलीला ग्राउंड में विश्व का सबसे ऊँचा रावण खड़ा किया गया है. इसके लिए इस बार दशहरा विशेष है. लोग इस रावण को देखने के लिए उत्सुक हैं जो 211 फीट लंबा है और इसकी खासियत है कि इसे मखमल के कपड़े से बनाया गया है. इसमें कागज का इस्तेमाल नहीं किया गया है.