गुजरात के कच्छ में एक बेबाक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां नकली ईडी अफसर बनकर अपराधियों की एक टोली ने राधिका ज्वैलर्स के मालिक के घर छापा मारकर कीमती सामान चोरी कर लिया. इस टोली ने 25 लाख रुपये से अधिक के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ किया. छापेमारी के दौरान बनाए गए वीडियो में, ये जालसाज अफसर के भेस में ज्वैलर से पूछताछ करते दिखे. कच्छ पुलिस ने इन जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना राज्य में बढ़ रहे फेकरी मामलों की एक नई कड़ी है जो लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी देती है.