सूरत में मूसलाधार बारिश से तापी नदी समंदर की तरह शहर को डूबोती नजर आ रही है. सूरत शहर के बीचों-बीच बहती तापी नदी का उफान कई सवाल खड़े कर रहा है. समंदर में हाईटाइड जैसा नजारा है. बारडोली से वांसदा की तरफ जाने वाला स्टेट हाईवे तापी के पानी से जलमग्न हो गया है. दक्षिण गुजरात में जारी बारिश के चलते हैं सूरत की महुआ तहसील क्षेत्र उमरा में आने वाला मदर इंडिया डैम इस सीजन में पहली बार ओवरफ्लो हो गया है. अंबिका नदी में आ रहे बरसाती पानी के चलते डेम ओवर फ्लो हुआ है. अहमदाबाद में कल चार घंटे की मूसलाधार बारिश से ऐसी आफत मची कि अब तक शहर इससे उबरा नहीं है. अहमदाबाद शहर से अब भी बारिश का पानी उतरा नहीं है. सड़कों, मोहल्लों से लेकर अंडरपास तक अभी भी जलमग्न हैं. शहर समंदर बन गया है और घर दरिया बन गया है. वलसाड में भारी बारिश बाढ़ ले आई है, कई लोग इसमें फंस गए. देखें पूरी खबर.
Incessant rains lashed parts of Gujarat's Valsad region on Saturday night, leading to inundation in various low-lying areas. Drone footage showed an aerial view of the devastation caused by the incessant rainfall in the region. Very heavy rain pounded Valsad district on Saturday night and Sunday morning, adding to the woes of the people. Watch this video.