गुजरात में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी भारतीय जनता पार्टी ने तेज कर दी है. इसी दिशा में नर्मदा में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भूपेन्द्र यादव मौजूद रहे. इस बैठक में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी पहुंचे. इसके अलावा बैठक में सांसद, विधायक और संगठन के सभी लोग मौजूद रहे. 2022 चुनावों से पहले इस बैठक को अहम माना जा रहा है. इस बैठक को पेपरलेस रखा गया है. इस बैठक में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति तय की जाएगी. देखिए गोपी घांघर की ये रिपोर्ट.