गुजरात के कांग्रेसी नेताओं में मुसलमानों पर बयान देने की होड लगी है. गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कादिर पीरजादा ने कहा हार्दिक पटेल जैसे पाटीदारों के पीछे क्यों पड़ी रही कांग्रेस पाटीदारों को भूल जाएं, मुसलमानों की मदद से जीत सकते हैं 120 सीट. दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात दौरे पर हैं. गांधी नगर में शाह ने सीसीटीवी निगरानी सेंटर का उद्घाटन किया है. आज गांधीनगर में अमित शाह के कई कार्यक्रम रहे. संघ प्रमुख मोहन भागवत भी आज से तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं. गुजरात चुनाव से पहले मोहन भागवत का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है.