बारिश ने आधे हिंदुस्तान को अपनी चपेट में ले रखा है. पहाड़ से लेकर मैदान तक, मानसून मुसीबत बन चुका है. गुजरात में सबसे ज्यादा बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. शहर टापू में तब्दील हो रहे हैं. क्या अहमदाबाद, क्या सूरत, क्या कच्छ और क्या राजकोट. हर जगह आसमान से आफत बरस रही है. वहीं गुजरात में ये आसमानी आफत जल्द थमने वाली नहीं हैं. मौसम विभाग की ओर से 6 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. गुजरात में अब तक भारी बारिश की वजह से 65 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं मौसम की मार अभी भी जानलेवा बनी हुई है. देखें ये रिपोर्ट.
Gujarat is witnessing maximum rain havoc in the country. Cities are turning into islands. Alert has been issued by the Meteorological Department in 6 districts. So far 65 people have lost their lives due to heavy rains in Gujarat.