गुजरात के दाहोद में भारी बारिश के चलते वानाकबोरी डैम ओवरफ्लो हो गया. माही नदी पर बने इस डैम के ओवरफ्लो होने से आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा है. इसके अलावा छोटे-छोटे नाले भी बारिश की वजह से उफान पर हैं. पानी के तेज बहाव में एक कार फंस गई राहत बचाव दल ने कार सवारों को तो निकाल लिया लेकिन कार बह गई.
Gujarat is witnessing heavy rains and flood like situation in Dahod. Car got washed away after heavy flow of rainwater. The rescue team rescued the occupants of the car but the car was washed away. Apart from this, small drains are also in spate due to incessant rains. Watch this video.